राबड़ी ने फिर दिया बड़ा विवादास्पद बयान, कहा- पूरे देश के आतंकवादी भाजपा के…
पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राबड़ी देवी बिहार विधानमंडल परिसर में मीडिया से बातचीत में एक बार फिर विवादास्पद बयान दे डाला है. राबड़ी के इस बयान के बाद बिहार की सियासी तूफान मचने की संभावना है. इस बार राबड़ी ने भारतीय जनता पार्टी को ही कटघरे में खड़ा […]
पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राबड़ी देवी बिहार विधानमंडल परिसर में मीडिया से बातचीत में एक बार फिर विवादास्पद बयान दे डाला है. राबड़ी के इस बयान के बाद बिहार की सियासी तूफान मचने की संभावना है. इस बार राबड़ी ने भारतीय जनता पार्टी को ही कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि पूरे देश के आतंकवादी भाजपा के दफ्तर में बैठे हैं. विधान परिषद की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची राबड़ी देवी से पत्रकारों ने गिरिराज सिंह के उस बयान का हवाला देते हुए प्रश्न किया, जिसमें गिरिराज ने अररिया में देश विरोधी वीडियो वायरल होने के बाद जिले को आतंकियों का गढ़ बनने की बात कही थी.
राबड़ी देवी ने गिरिराज सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता अपनी जुबान को वश में रखें, अररिया की जनता से माफी मांगे, वरना 2019 में देश भर से साफ हो जायेंगे. अररिया में सरफराज आलम की जीत से पहले भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा था कि सरफराज आलम के जीतने से अररिया आईएसआईएस का गढ़ बन जायेगा. वहीं गिरिराज सिंह ने कहा कि अररिया अब पूरे देश के लिए खतरा है. गिरिराज ने यह भी कहा था कि नेपाल और बंगाल से जुड़ा यह जिला आतंकियों के गढ़ बनने की राह पर है. उधर, राबड़ी देवी ने कहा कि भाजपा में सब जगह आतंकी बैठे हैं. राबड़ी ने कहा कि उपचुनाव में बिहार और यूपी की जनता ने भाजपा को जवाब दे दिया है. राबड़ी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा में लालू यादव की वजह से जीत मिली थी. राबड़ी ने नीतीश कुमार को आत्ममंथन की सलाह दे डाली.
अभी दो दिन पहले भी राबड़ी ने राम मंदिर को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि आरएसएस और भाजपा लगातार राम मंदिर के निर्माण को मुद्दा बनाकर चुनाव जीतते रहे हैं. राबड़ी ने कहा कि मंदिर कब बनेगा और कैसे बनेगा कोई नहीं जानता है. राबड़ी ने कहा कि कांग्रेस और राजद भारी वोटों से दोनों विधानसभा सीटों पर चुनाव जीत रही है. वहीं इससे पूर्व वर्ष 2016 में जब महागठबंधन पूरी तरह एकजुट था, तो राबड़ी देवी ने बिहार विधान परिषद में सुशील मोदी और नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए विवादास्पद बयान दिया था, जिसके बाद विधान परिषद में जमकर हंगामा हुआ था और राबड़ी से माफी मांगने की मांग की गयी थी.
इससे पूर्व वर्ष 2017 में राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि बीजेपी वाले बोलते हैं कि मोदी की तरफ उठने वाली उंगली और हाथ काट देंगे. मैं कहती हूं कि हिम्मत है तो काटो. बिहार में नरेंद्र मोदी का हाथ और गला काटने वाले भी बहुत लोग हैं. राबड़ी ने यह बयान भाजपा केप्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने एक विवादास्पद बयानकेजवाब में दिया था, जिसमें राय ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोई उंगली या हाथ उठाएगा, तो उसे या तो तोड़ दिया जाएगा या काट दिया जाएगा. अधिवेशन में राबड़ी ने जांच एजेंसियों को भी खुली चुनौती दीथी. उन्होंने कहाथा कि एजेंसियों को अगर पूछताछ करनी है, तो पटना में उनके घर पर आकर पूछताछ करें. राबड़ी ने एजेंसियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि मैं सीबीआई, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) , सबका त्रिया-चरित्र जानती हूं. तुम लोगों को नोटिस भेजना है, नोटिस पर नोटिस भेजते रहो. मैंने जब गलत किया ही नहीं है, तो डरने का सवाल ही नहीं है.
यह भी पढ़ें-
VIDEO : राम मंदिर निर्माण पर राबड़ी ने दिया बड़ा बयान, उपचुनाव के रिजल्ट पर किया कमेंट