Loading election data...

अररिया में राजद उम्मीदवार की जीत के बाद राष्ट्र विरोधी नारेबाजी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

अररिया/ पटना : अररिया लोकसभा उपचुनाव में राजद उम्मीदवार सरफराज आलम की जीत के जश्न में राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के आरोप में दो लोगों को आज गिरफ्तार किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो फुटेज में कुछ लोगों का एक समूह दिखा है जो बुधवार को उपचुनाव परिणाम की घोषणा के बाद ‘भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 7:46 PM

अररिया/ पटना : अररिया लोकसभा उपचुनाव में राजद उम्मीदवार सरफराज आलम की जीत के जश्न में राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के आरोप में दो लोगों को आज गिरफ्तार किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो फुटेज में कुछ लोगों का एक समूह दिखा है जो बुधवार को उपचुनाव परिणाम की घोषणा के बाद ‘भारत विरोधी’ और ‘पाकिस्तान के समर्थन में’ नारे लगा रहा था. वीडियो का संज्ञान लेते हुए अररिया टाउन पुलिस के थाना प्रभारी ने आईपीसी और आईटी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत लोगों के एक समूह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

प्राथमिकी में तीन लोगों के नाम हैं जबकि बाकी अज्ञात हैं.अररिया के जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी में नामजद दो लोगों- मोहम्मद शहजाद और मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीसरे आरोपी मोहम्मद आबिद को जल्द ही पकड़ा जाएगा. वीडियो में आलम के घर के नजदीक लोग विजय चिह्न बनाते हुए नारेबाजी करते नजर आए. घटनाक्रम पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि मामले की पूरी जांच होने दीजिए. वायरल हुआ वीडियो हमेशा प्रमाणिक नहीं होता. इसलिए आरोपी के तौर पर जिनके नाम हैं, जरूरी नहीं कि वो हमारी पार्टी के कार्यकर्ता हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसे अवसरों पर लोग खुद ही आते हैं. भीड़ में कोई भी शरारत कर सकता है. भाजपा हमें बदनाम करने के लिए अभियान चला रही है, अररिया में हमारी जीत को आतंकी गतिविधियों को बढ़ावे के तौर पर बताया जा रहा है. यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर भी आपत्ति जताई कि राजद की जीत से अररिया आतंकवादी ठिकाने में तब्दील हो जायेगा.

यह भी पढ़ें-
पटना में एसएससी और दारोगा अभ्यर्थियों का बवाल, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, उसके बाद…

Next Article

Exit mobile version