माता-पिता को खंती से पीट कर किया जख्मी
मसौढ़ी : पुनपुन थाना के सरैया गांव में वृद्ध माता-पिता को उसके दो पुत्रों ने अपनी पत्नी के साथ मिल कर शुक्रवार को लोहे की खंती से पीट- पीट कर जख्मी कर दिया . उसके बाद दोनों को एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा फरार हो गये .इधर, दर्द से कराहते वृद्ध […]
मसौढ़ी : पुनपुन थाना के सरैया गांव में वृद्ध माता-पिता को उसके दो पुत्रों ने अपनी पत्नी के साथ मिल कर शुक्रवार को लोहे की खंती से पीट- पीट कर जख्मी कर दिया .
उसके बाद दोनों को एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा फरार हो गये .इधर, दर्द से कराहते वृद्ध दंपति की आवाज सुन ग्रामीणों को दया आ गयी और इसकी सूचना पुलिस को दी .सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ दोनों को बाहर निकाल बेहतर इलाज के लिये पटना भेज दिया .फिलहाल दोनों का इलाज पटना स्थित एक नर्सिंग होम में चल रहा है. जख्मी सर्वजीत सिंह ( 70 ) व उनकी पत्नी ज्ञांति देवी काे उनके पुत्र आमोद सिंह व राजू सिंह के द्वारा खाना-पीना के अलावा दवा-दारू नहीं दी जाती थी.
दोनों की देखभाल उनकी पुत्री मसौढ़ी पुरानी बाजार निवासी पप्पू सिंह की पत्नी इंदू देवी के द्वारा किया जाता था .इधर पुत्र द्वारा खाना-पीना नहीं देने की वजह से सर्वजीत सिंह ने पत्नी की सहमति के बाद बीते माह अपनी सात कठ्ठे जमीन को बेच दिया ताकि बुढ़ापे में खाना- पीना समेत अन्य खर्च किसी प्रकार चल सके .
इधर, जमीन बेचने को लेकर उनके दोनों पुत्र काफी खफा थे . इसी से आक्रोशित हो अपनी पत्नी के साथ मिल लोहे की खंती सेे पीट-पीट कर जख्मी कर . इधर, थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस दोनों पुत्रों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है .