बिहार : भाजपा देशद्रोही तत्वों के विरुद्ध संघर्ष जारी रखेगी: सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि अररिया के राजद प्रत्याशी सरफराज आलम की जीत के बाद भारत विरोधी नारे लगने वाला वीडियो बेहद आपत्तिजनक है. इससे यह साफ हो गया कि महज एक चुनावी सफलता के लिए संवेदनशील सीमांचल क्षेत्र में विपक्ष ने किन ताकतों के साथ हाथ मिलाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 5:51 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि अररिया के राजद प्रत्याशी सरफराज आलम की जीत के बाद भारत विरोधी नारे लगने वाला वीडियो बेहद आपत्तिजनक है. इससे यह साफ हो गया कि महज एक चुनावी सफलता के लिए संवेदनशील सीमांचल क्षेत्र में विपक्ष ने किन ताकतों के साथ हाथ मिलाया और वह किनके मंसूबे पूरे करना चाहता है.
भाजपा देशद्रोही तत्वों की सियासी सांठगांठ के विरुद्ध संघर्ष जारी रखेगी. मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय अस्मिता पर गर्व के साथ विकास के एजेंडे पर काम करने वाली एनडीए सरकार को हटाने के लिए बसपा, सपा, राजद और कांग्रेस देश को जातीय, धार्मिक आधार पर तोड़ने वाली ताकतों से हाथ मिला रही है. भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में घिरे सभी दल जांच एजेंसियों से बचने के लिए एक-दूसरे पर लगाये आरोप भुलाकर साथ आ गये हैं.

Next Article

Exit mobile version