बिहार : आते-जाते रहेंगे बादल, धूल भरी आंधी की भी संभावना, जानें अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा तापमान

पटना : पटना और उसके आसपास के आसमान में छिट-पुट बादल के आने जाने का खेल चलता रहेगा. मौसम पूर्वानुमान एक्सपर्ट के मुताबिक इसके बाद भी सामान्य तौर पर मौसम एकदम खुला रहेगा. तापमान में किसी तरह की राहत मिलने वाली नहीं है. अलबत्ता मौसम में परिवर्तन जारी रहेगा. जानकारी के मुताबिक अगले तीन दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 6:23 AM
पटना : पटना और उसके आसपास के आसमान में छिट-पुट बादल के आने जाने का खेल चलता रहेगा. मौसम पूर्वानुमान एक्सपर्ट के मुताबिक इसके बाद भी सामान्य तौर पर मौसम एकदम खुला रहेगा. तापमान में किसी तरह की राहत मिलने वाली नहीं है.
अलबत्ता मौसम में परिवर्तन जारी रहेगा. जानकारी के मुताबिक अगले तीन दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में कभी धूप तो कभी छांव की स्थिति बनी रहेगी.
मौसम के अनुसार इस दौरान राजधानी में भी आंशिक रूप से तीन दिनों तक बादल छाये रहने के आसार है. हालांकि इस क्रम में तापमान में कोई विशेष अंतर नहीं आयेगा. अगले तीन दिनों तक तापमान 19 डिग्री से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं दोपहर में हवा की रफ्तार तेज रहेगी. इस कारण कहीं कहीं धूल भरी आंधी चल सकती है.
इसके अलावा शुक्रवार को भी आसमान साफ नहीं रहा. सुबह से लेकर शाम तक कई बार आसमान में बादल छाये रहने से मौसम में बदलाव होते रहे. मौसम केंद्र के अनुसार शहर न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि आने वाले समय में मौसम एकदम साफ हो जायेग.

Next Article

Exit mobile version