Advertisement
पटना में रसोई गैस पर संकट, 2.25 लाख उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा गैस सिलिंडर
बैकलॉग सात-आठ दिन तक पहुंचा, वेंडर उठा रहे गलत फायदा पटना : गैस सिलिंडरों का बैकलॉग बढ़ने से एलपीजी उपभोक्ता काफी परेशान है. उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलिंडर के लिए 7 से 8 दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है. बैकलॉग बढ़ने से वेंडर मालामाल हो रहे हैं. जिनका नंबर आ गया है, उसे सिलिंडर नहीं […]
बैकलॉग सात-आठ दिन तक पहुंचा, वेंडर उठा रहे गलत फायदा
पटना : गैस सिलिंडरों का बैकलॉग बढ़ने से एलपीजी उपभोक्ता काफी परेशान है. उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलिंडर के लिए 7 से 8 दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है. बैकलॉग बढ़ने से वेंडर मालामाल हो रहे हैं. जिनका नंबर आ गया है, उसे सिलिंडर नहीं पहुंचा रहे हैं. उस सिलिंडर को मनमाने कीमत पर बेच रहे हैं.
यह खेल वितरक और प्रबंधक के मिलीभगत से हो रहा है. जानकारी के मुताबिक समय पर सिलिंडर का उठाव न होने से सवा दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को समय पर सिलिंडर की आपूर्ति नहीं की जा सकी. हालांकि, कंपनियां स्थिति सुधरने का दावा कर रही हैं. फिलहाल इस समस्या को देखने वाला कोई नहीं है.
इस संबंध में जब इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन के क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रमोद रंजन से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बात करने में कोई रुचि नहीं दिखाई. फोन बंद कर लिया. सूत्रों के मुताबिक गैस सिलिंडर में बैकलॉग बढ़ने की वजह कालाबाजारी है. जिसके चलते असल ग्राहकों को समय पर सिलिंडर नहीं पहुंच पा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार होली के मौके पर एक मार्च को बाटलिंग प्लांट चला. लेकिन, ट्रक पर सिलिंडर लोड नहीं हुआ. उसके बाद 2 मार्च को बाॅटलिंग प्लांट बंद रहा. उसके बाद 3 तथा 4 मार्च को प्लांट खुला. ट्रक ड्राइवर के नहीं आने से इस दिन सिलिंडर लोड नहीं हुआ.
इस तरह लगातार चार दिन सिलिंडर का उठाव नहीं हुआ. इसके कारण बैकलॉग लगातार बढ़ चला गया. उसी का नतीजा है कि आज एलपीजी उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर लेने के लिए गैस एजेंसियों के चक्कर काटना पड़ रहा है. एजेंसी प्रबंधकों का कहना है कि जब सिलिंडर आयेगा तभी तो उपभोक्ताओं को मिलेगा.
एक नजर में
– कुल उपभोक्ता : आठ लाख
– गैस वितरक : 70
– बॉटलिंग प्लांट : बरौनी, मुजफ्फरपुर, आरा, बोकारो तथा जमशेदपुर
– गैस
कंपनियां :
इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम
होली के कारण ट्रक पर नहीं हो सका सिलिंडर लोड
बिहार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के महासचिव डाॅ राम नरेश सिन्हा ने बताया कि एक दिन में 150 ट्रक लोड होता है. एक ट्रक में 306 सिलिंडर आते हैं. लेकिन, लगातार चार दिन सिलिंडर लोड नहीं होने के कारण 2,29,500 एलपीजी सिलिंडर का उठाव नहीं हुआ. उसी का परिणाम है कि बैकलॉग एक सप्ताह तक पहुंच गया है. इससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. इस पर गैस कंपनियों को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पांच-छह दिन बाद बैकलॉग का स्तर घटकर तीन-चार दिन का हो जायेगा.
नये कनेक्शन की रफ्तार धीमी
मिली जानकारी के अनुसार बैकलॉग बढ़ने के कारण वितरक नये कनेक्शन देने से बच रहे हैं. साथ ही ट्रांसफर वाले उपभोक्ताओं को कुछ दिन बाद आने को कह रहे हैं.
एजेंसी प्रबंधकों को कहना है कि रेगुलर कस्टमर
को तो गैस दे ही नहीं पा रहे हैं, तो एेसी स्थिति में नया कनेक्शन कैसे जारी कर दें. पैरवी आने पर नया कनेक्शन देना मजबूरी है.
28 हजार सिलिंडर का वितरण
पटना जिले में हर दिन तीन गैस कंपनियों के लगभग 28 हजार एलपीजी सिलिंडर का वितरण होता है. एक एजेंसी लगभग 400 सिलिंडर का वितरण अपने वेंडर के माध्यम से कराती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement