बिहार : ईडी ने धान घोटाले में इन तीन राइस मिलरों की संपत्ति को किया जब्त

नालंदा में ईडी ने साढ़े तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध संपत्ति जब्त की पटना : ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने धान घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन मिलरों की साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति को जब्त कर ली. ये तीनों मिलर नालंदा जिले के ही रहने वाले हैं और इनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 6:49 AM
नालंदा में ईडी ने साढ़े तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध संपत्ति जब्त की
पटना : ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने धान घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन मिलरों की साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति को जब्त कर ली. ये तीनों मिलर नालंदा जिले के ही रहने वाले हैं और इनकी राइस मिल इसी जिले में स्थित हैं.
ईडी की विशेष टीम ने इनके सभी बैंक खातों समेत तमाम अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है. जांच में यह बात सामने आयी कि इन मिल मालिकों ने बिहार राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम से धान का उठाव किया, जिसके एवज में उन्हें धान उठाव का 67% चावल निगम को वापस करना था.
लेकिन उन्होंने चावल को वापस नहीं किया और इसे बाजार में बेच दिया. इससे उन्होंने करोड़ों की अवैध संपत्ति जमा कर ली और कई बैंक खातों में इन अवैध रुपये को जमा कर दिया था. काफी बड़ी संख्या में चल और अचल संपत्ति भी जमा कर लिया है. इनके खिलाफ पीएमएलए के तहत कार्रवाई शुरू की गयी है, जिसमें इन्हें सात साल तक की सजा भी हो सकती है.
इन मिलरों की यहां जब्त की गयी इतनी संपत्ति
0 पुरुषोत्तम जैन, रामदास एग्रो इंडस्ट्री, ग्राम बरथु, थाना करायपरशुराय, जिला नालंदा
– जब्त : हिलसा प्रखंड में दो भूखंड, हिलसा के एचडीएफसी, पीएनबी और इलाहाबाद बैंक में मौजूद चार-पांच खातों में जमा 25 लाख
0 पंकज कुमार, प्रीति राइस मिल, ग्राम चांदकुरा, थाना करायपरशुराय, जिला नालंदा
– जब्त : हिलसा में चार भूखंड, करायपरशुराय में तीन भूखंड, एक ट्रक और एक ट्रैक्टर, पीएनबी में दो, इलाहाबाद बैंक में तीन और आईसीआईसीआई और एसबीआई में एक-एक खातों में जमा करीब 30 लाख रुपये
0 राजेश लाल, मॉडर्न राइस मिल, ग्राम दरियापुर, नगरनौसा, जिला नालंदा
– जब्त : नगरनौसा में एक भूखंड, हिलसा में एक भूखंड, एक मोटरसाइकिल, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक और एसबीआई में एक-एक खातों में जमा करीब 15 लाख रुपये.
इनकी संपत्ति हुई जब्त
1. पुरुषोत्तम जैन, रामदास एग्रो इंडस्ट्री
2. पंकज कुमार, प्रीति राइस मिल
3. राजेश लाल, मॉडर्न राइस मिल

Next Article

Exit mobile version