पटना पहुंचे अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज

पटना : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के आज पटनाएयरपोर्ट पहुंचने पर उनके समर्थकों ने जाेरदारस्वागत किया. अन्ना हजारे खगड़िया में आयोजित किसानों के कार्यक्रम शामिल होंगे. किसान महासम्मेलन में भाग लेने पटना पहुंचे अन्ना हजारे ने कहा कि 23 मार्च को ये आंदोलन दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा. दिल्ली केमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 4:53 PM

पटना : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के आज पटनाएयरपोर्ट पहुंचने पर उनके समर्थकों ने जाेरदारस्वागत किया. अन्ना हजारे खगड़िया में आयोजित किसानों के कार्यक्रम शामिल होंगे. किसान महासम्मेलन में भाग लेने पटना पहुंचे अन्ना हजारे ने कहा कि 23 मार्च को ये आंदोलन दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा. दिल्ली केमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विक्रम मजिठिया से मांफी मांगने की बात पर तंज कसतेहुए अन्ना हजारे ने कहा, वैसे काम क्यों करना जिसके लिये बाद में माफी ही मांगनी पड़े.

अन्ना हजारे ने कहा कि किसी को भी ऐसे काम नहीं करना चाहिए जिसके लिए उन्हें माफी मांगना पड़े, क्योंकि गलती करना और माफी मांगना एक ही चीज है.उन्होंने कहा, लोकपाल के मुद्दे पर हम एक बार फिर से आंदोलन करेंगे. किसान महासम्मेलन को लेकर अन्ना हजारे ने कहा कि 23 मार्च को ये आंदोलन दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा. अन्ना ने कहा कि ये आंदोलन काफी बड़ा होगा जो कि दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा.

गौर हो कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अकाली नेता और पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगी थी. 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बिक्रम मजीठिया पर लगातार हमला करते हुए उन्हें ड्रग्स माफिया बताया था.

Next Article

Exit mobile version