कोचिंग कॉम्प्लेक्स में लगेंगे वाटर रिसाइकलिंग प्लांट
जीएम ने निरीक्षण के दौरान दिया निर्देश पटना : पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी शुक्रवार को पाटलिपुत्र जंक्शन पर चल रहे निर्माण कार्यों को देखा. साथ ही पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में चल रही कार्यों का भी निरीक्षण किया. कोचिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण स्थल पर जीएम ने दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों से पूछा […]
जीएम ने निरीक्षण के दौरान दिया निर्देश
पटना : पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी शुक्रवार को पाटलिपुत्र जंक्शन पर चल रहे निर्माण कार्यों को देखा. साथ ही पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में चल रही कार्यों का भी निरीक्षण किया. कोचिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण स्थल पर जीएम ने दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों से पूछा कि कब से वाशिंग पीट बनना शुरू हो जायेगा. इसके जवाब में अधिकारियों ने बताया कि दो से तीन माह के अंदर वाशिंग पीट का काम शुरू हो जायेगा. कोचिंग कॉम्प्लेक्स से पाटलिपुत्र जंक्शन लौट कर योजना की पूरी जानकारी ली.
इस दौरान जीएम ने डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर को निर्देश दिया कि कोचिंग कॉम्प्लेक्स में आने-जाने को लेकर लाइन नहीं है, दो माह के भीतर लाइन निर्माण की योजना स्वीकृत कर काम शुरू कराएं. लाइन तैयार होने के बाद ही कॉम्प्लेक्स का लाभ मिलेगा. वहीं, कोचिंग कॉम्प्लेक्स में पानी की बर्बादी भी अधिक होती है, तो वाटर रिसाइकलिंग प्लांट लगाने का प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराएं.
पहले फेज में बनाये जायेंगे तीन पीट : कोचिंग कॉम्प्लेक्स में पांच वाशिंग पीट बनाने का योजना है. लेकिन, पहले चरण में करीब 22 करोड़ की योजना से तीन वाशिंग पीट का निर्माण व भवन तैयार किया जायेगा. जीएम ने बताया कि भविष्य को देखते हुए पाटलिपुत्र जंक्शन को विकसित किया जा रहा है. ताकि, पटना जंक्शन से खुलनेवाली सभी लंबी दूरी की ट्रेनों को पाटलिपुत्र स्थानांतरण किया जा सके. यह तभी संभव होगा, जब कोचिंग कॉम्प्लेक्स काम करना शुरू कर देगा. वहीं, रेल मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाइटिंग की व्यवस्था होने के साथ-साथ अंडरग्राउंड केबल बिछाने की व्यवस्था कराएं. जीएम ने बताया कि जंक्शन पर प्लेटफॉर्म बढ़ाने की जगह छोड़ा गया है. फिलहाल, जंक्शन पर और प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं है.