बिहार : डिप्टी सीएम सुशील मोदी का वेतन अटका, बाबुओं की लापरवाही से हुई देरी
पटना :बिहारके उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी का फरवरी माह का वेतन सचिवालय बाबुओं की लापरवाही के कारण अटक गया है. सुशील मोदी ने मंत्रिमंडल सचिवालय कोइसबारे में नाराजगी भरी चिट्ठी लिखी है. उपमुख्यमंत्री के फरवरी माह का वेतन 14 मार्च तक नहीं मिलने पर संबंधित दोषी पदाधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई का […]
पटना :बिहारके उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी का फरवरी माह का वेतन सचिवालय बाबुओं की लापरवाही के कारण अटक गया है. सुशील मोदी ने मंत्रिमंडल सचिवालय कोइसबारे में नाराजगी भरी चिट्ठी लिखी है. उपमुख्यमंत्री के फरवरी माह का वेतन 14 मार्च तक नहीं मिलने पर संबंधित दोषी पदाधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
सुशील मोदी के आप्त सचिव ने मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव को पत्र लिखाहै. जिसमें इस तरह की लापरवाही बरते जाने परमामलेमें दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दियागया है. इस संबंध मेंसुशील मोदी ने कहा कि मेरे वेतन आदि का मामला स्टाफ देखते हैं. तीन-चार दिन पहले हमारे स्टाफ बता रहे थे कि मेरे कार्यालय के कुछ लोगों का वेतन अभी तक नहीं आया है. क्या तकनीकी मामला है, जिसके कारण ऐसा हुआ है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है.
वहीं मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने कहा कि मुझे अभी तक ऐसा कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. मगर, वेतन भुगतान में किसी की लापरवाही से विलंब हुआ है तो दोषियों पर कार्रवाई होगी.