छात्र को बांस व रॉड से पीटा
पटना: आरएमएस कॉलोनी में न्यू बाइपास स्थित देवंती हॉस्पिटल के समीप आधा दर्जन युवकों ने शिवम कॉन्वेंट के पास आउट छात्र मनीष कुमार की रॉड से पिटाई कर दी. पिटाई से मनीष का सिर फट गया और वह बेहोश हो गया. इसके बाद सभी युवक वहां से फरार हो गये. परिजनों ने मनीष को न्यू […]
पटना: आरएमएस कॉलोनी में न्यू बाइपास स्थित देवंती हॉस्पिटल के समीप आधा दर्जन युवकों ने शिवम कॉन्वेंट के पास आउट छात्र मनीष कुमार की रॉड से पिटाई कर दी.
पिटाई से मनीष का सिर फट गया और वह बेहोश हो गया. इसके बाद सभी युवक वहां से फरार हो गये. परिजनों ने मनीष को न्यू बाइपास स्थित पल्स नर्सिग होम में भरती कराया.
मनीष के बयान पर कंकड़बाग इलाके के ही नंदन, कुंदन, अंजनी, अमित, भोलू व चिंटू को नामजद आरोपित बनाया गया है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. मनीष ने बताया कि नामजद छात्र उसके कोचिंग के ही हैं.
पीड़ित मनीष ने बताया कि वह पंच शिव मंदिर के समीप स्थित कोचिंग से पढ़ाई कर वापस अपने पूर्वी अशोक नगर रोड 13 लौट रहा था. इसी बीच न्यू बाइपास के देवंती हॉस्पिटल के समीप नंदन,कुंदन व अन्य ने उसे घेर लिया और बांस व रॉड से पिटाई शुरू कर दी. पिटाई से वह बेहोश हो गया. उसे जब होश आया, तो वह हॉस्पिटल में था. उसने बताया कि उनसे उसकी किसी प्रकार की दुश्मनी नहीं थी. डेढ़ साल पहले नंदन से मामूली विवाद हुआ था, लेकिन पारिवारिक स्तर पर समझौता हो गया था. पिता विजय कुमार ने बताया कि कंकड़बाग पुलिस बयान लेने के लिए अस्पताल आयी थी, लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि वह शनिवार को एसएसपी के जनता दरबार में कार्रवाई की गुहार लगायेंगे.