बिहार : ….जब शराब के नशे में गो-एयर का अफसर हुआ गिरफ्तार

पटना : गो-एयर एयरलाइंस के अफसर अमित कुमार को शराब के नशे में पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार की देर रात बोरिंग रोड में अपने किसी मित्र के घर शराब की पार्टी करने के बाद अमित कुमार अपनी ब्लैक रंग की कार से एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे. शराब पीने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2018 7:56 AM
पटना : गो-एयर एयरलाइंस के अफसर अमित कुमार को शराब के नशे में पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार की देर रात बोरिंग रोड में अपने किसी मित्र के घर शराब की पार्टी करने के बाद अमित कुमार अपनी ब्लैक रंग की कार से एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे. शराब पीने के कारण वह डरे हुए थे. इस कारण फुल स्पीड में कार चला रहे थे.
इसी दौरान बोरिंग रोड से आगे हड़ताली मोड़ के पास जब पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित हो गयी और सड़क के किनारे खड़ी डीएसपी लाॅ एंड ऑर्डर डॉ मोहम्मद शिब्ली नोमानी की सरकारी गाड़ी से टकराने से बाल-बाल बची. गाड़ी में डीएसपी और उनके बॉडीगार्ड मौजूद थे. हादसे से बाल-बाल बचने के बाद सभी लोग भौंचक थे.
इसके बाद डीएसपी ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया. इस दौरान अमित कुमार थोड़ा आगे जाने के बाद ललित भवन के सामने से वीआइपी इलाके में की तरफ कार को मोड़ दिया. वहीं डीएसपी की गाड़ी पीछे लगी हुई थी.
जांच के बाद किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
थाना लाने के बाद उससे पूछताछ किया गया. उसने अपना नाम बताया और यह भी बताया कि वह पटना एयरपोर्ट पर तैनात है और गो एयर एयर लाइंस का अफसर है. इसके बाद डीएसपी ने एयरलाइंस के उच्चाधिकारियों से बात की. रात भर फोन और सिफारिश का दौर चलता रहा. वहीं डीएसपी ने अमित कुमार का ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराया. इस दौरान 138 एमएल शराब पीने की पुष्टि हुई.
इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी कार को जब्त कर लिया गया. रविवार की सुबह उसे जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि डीएसपी कुछ दिन पहले एक बार और रोड एक्सीडेंट का शिकार होने से बचे थे. उस समय वो अपनी प्राइवेट कार से सुबह के वक़्त इलाके की मॉनीटरिंग करने निकले थे. तभी आशियाना-दीघा रोड पर एक ट्रक ने कार में धक्का मार दिया था.

Next Article

Exit mobile version