बिहार : पप्पू यादव ने कहा, युवाओं को चुनाव लड़ने का देंगे मौका

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव युवा प्रत्याशियों के साथ 2019 का लोकसभा और 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को छोड़ राज्य कार्यकारिणी व जिला कमेटी को पूरी तरह से भंग कर दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2018 7:58 AM
पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव युवा प्रत्याशियों के साथ 2019 का लोकसभा और 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को छोड़ राज्य कार्यकारिणी व जिला कमेटी को पूरी तरह से भंग कर दिया है.
उन्होंने बिहार में युवाओं को लेकर थर्ड फ्रंट बनाने की घोषणा की. इसमें 23 साल से लेकर 45 साल तक उम्र के युवाओं को उम्मीदवार बनने का मौका मिलेगा. जन अधिकार पार्टी एनडीए और यूपीए से अलग विकल्प देगी.
सांसद ने बताया कि दो सप्ताह के अंदर थर्ड फ्रंट के लिए उम्मीदवारों का चयन सोशल मीडिया के जरिये शुरू करेंगे. उममीदवारों को अपना बायोडेटा फेसबुक, वॉट्सएप और ई-मेल से भेजने का विकल्प दिया गया है. पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत में रविवार को इसकी घोषणा की.
उन्होंने कहा कि अररिया लोकसभा उपचुनाव की जीत सहानुभूति और श्रद्धांजलि की जीत है. मतदान के बाद गलत तरीके से एक वीडियो वायरल कर उन्माद फैलाने की राजनीति चल रही है. धार्मिक उन्माद और जातिगत उन्माद के इस खेल में सत्ता पक्ष और विपक्ष का बराबर का हाथ है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे रामनवमी और 2019 का चुनाव का पारा चढ़ेगा, वैसे-वैसे दंगों की संख्या बढ़ेगी. अररिया में देश विरोधी नारों वाला फेक वायरल वीडियो उसका एक नमूना है.
इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट या हाइकोर्ट के न्यायाधीश से कराने की मांग की. साथ ही इस मामले में गलत तरीके से जेल में बंद किये गये युवकों की अविलंब रिहाई की मांग भी की. दारोगा की पिटाई और एसएससी पेपर लीक मामले को लेकर वह सोमवार को राजभवन मार्च करेंगे. मंगलवार को हाईकोर्ट जायेंगे और जरूरत पड़ी तो बिहार भी बंद करेंगे.

Next Article

Exit mobile version