Advertisement
बिहार: आशुलिपिक बहाली में दिव्यांगों को मिलेगा चार फीसदी आरक्षण
पटना : बिहार पुलिस में सिपाही और दारोगा के पदों पर बहाली के बाद अब आशुलिपिकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. परंतु इस बार बहाली की यह प्रक्रिया इसलिए भी विशेष होगी कि कुल सीटों में चार फीसदी सीटें दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित होंगी. यह पहली बार है कि पुलिस महकमे […]
पटना : बिहार पुलिस में सिपाही और दारोगा के पदों पर बहाली के बाद अब आशुलिपिकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. परंतु इस बार बहाली की यह प्रक्रिया इसलिए भी विशेष होगी कि कुल सीटों में चार फीसदी सीटें दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित होंगी.
यह पहली बार है कि पुलिस महकमे में स्टोनो के पद पर होने जा रही बहाली में दिव्यांगों को आरक्षण देने की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए बिहार पुलिस लिपिक नियमावली को संशोधित कर दिया गया है, जिस पर कैबिनेट की मुहर भी लग गयी है. नियमावली में संशोधन होने के बाद अब इसकी बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. आगामी दो से तीन महीने में आशुलिपिक के 175 पदों की वैकेंसी निकलने जा रही है. यह बहाली बिहार पुलिस अवर चयन पर्षद के स्तर पर होगी.
175 स्टोनो के पद में चार फीसदी आरक्षण दिव्यांगजनों को मिलने का मतलब है कि सात पद इनके लिए आरक्षित रहेंगे. बहाली की यह प्रक्रिया मौजूदा वर्ष के अंत तक संपन्न कर ली जायेगी. दारोगा-सिपाही के बाद पुलिस महकमे में काफी सालों बाद स्टोनो की बहाली शुरू होने जा रही है. एक आकलन के मुताबिक 200 से ज्यादा पद लिपिकों के खाली पड़े हुए हैं. इन्हें भरने की कवायद शुरू हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement