पटना : नफरत फैलाने की राजनीति कर रहा राजद : मंगल

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अररिया और भागलपुर की घटना की निंदा करते हुए राजद पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य में सुशासन की सरकार है और इस सरकार में ऐसे तत्वों को पनपने नहीं दिया जायेगा. राजद देश तोड़ने वाली ताकतों के बल पर राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2018 8:52 AM
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अररिया और भागलपुर की घटना की निंदा करते हुए राजद पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि राज्य में सुशासन की सरकार है और इस सरकार में ऐसे तत्वों को पनपने नहीं दिया जायेगा. राजद देश तोड़ने वाली ताकतों के बल पर राज्य में सत्ता हथियाना चाहता है लेकिन राज्य की जनता समय आने पर ऐसे दलों को मुंहतोड़ जवाब देगी. पांडेय ने कहा कि जाति और हिंसा की राजनीति पर खड़ा राजद अब राज्य में नफरत की राजनीति को हवा दे रहा है. अररिया की घटना पर अफसोस जताने के बजाय राजद नेता भागलपुर की घटना का हवाला दे रहे हैं.
भागलपुर में निकली शोभायात्रा पारंपरिक है और अररिया की घटना राजद नेताओं की सुनियोजित साजिश थी. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सजा और हाथ से सत्ता जाने से बौखलाया राजद राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ राजग को बदनाम करने की असफल कोशिश कर रहा है. पांडेय ने कहा कि अररिया की घटना पर राजद द्वारा पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है. राजद भागलपुर की घटना का हवाला देकर अररिया की घटना को दबाना चाह रहा है.

Next Article

Exit mobile version