पटना : ‘बेसिर-पैर की बात कर रहे महागठबंधन के नेता’
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने देश में अमन चैन के लिए अजमेरशरीफ में चादर चढ़ाने के लिए चादर भेंट की. रालोसपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजहरुल हक को चादर देते हुए चार रथ को रवाना किया. उपेंद्र कुशवाहा ने बातचीत में […]
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने देश में अमन चैन के लिए अजमेरशरीफ में चादर चढ़ाने के लिए चादर भेंट की.
रालोसपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजहरुल हक को चादर देते हुए चार रथ को रवाना किया. उपेंद्र कुशवाहा ने बातचीत में कहा कि वे एनडीए में बने रहेंगे. एनडीए मजबूत कड़ी है, जो अटूट है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता बिना बेसिर-पैर के हैं. उनकी बात बिल्कुल गलत व निराधार है.
प्रदेश अध्यक्ष अजहरुल हक ने कहा कि अजमेरशरीफ में चादर चढ़ा कर उपेंद्र कुशवाहा के बिहार के भावी मुख्यमंत्री बनने की दुआ करेंगे. इस अवसर पर विधायक सुधांशु शेखर, दशई चौधरी, सफदर ईमाम साहेब, भोला शर्मा, मो कमरान, राहुल सिंह, फेकु राम, कुंदन प्रकाश, अशोक कुशवाहा, अजय कुमार गुड्डू, राजीव प्रशांत आदि उपस्थित थे.