पटना : जब्त नावें छूटी नहीं, आठ की बैटरी गायब, प्रदर्शन

चोरी गयी बैटरियों के मामले में पुलिस ने नहीं दर्ज की प्राथमिकी नाव मालिकों की आर्थिक स्थिति हो गयी है खराब पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के आदर्श व दुल्ली घाट पर जब्त की गयी दस नावें अब तक नहीं छूटी हैं. इतना ही नहीं पुलिस अभिरक्षा में जब्त इन नावों को सीज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2018 8:53 AM
चोरी गयी बैटरियों के मामले में पुलिस ने नहीं दर्ज की प्राथमिकी
नाव मालिकों की आर्थिक स्थिति हो गयी है खराब
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के आदर्श व दुल्ली घाट पर जब्त की गयी दस नावें अब तक नहीं छूटी हैं. इतना ही नहीं पुलिस अभिरक्षा में जब्त इन नावों को सीज कर रखा गया था. सुरक्षा के लिहाज से नावों को आदर्श व दुल्ली घाटों पर से हटा कर खाजेकलां घाट पर लगाया गया था. होली के समय में इन नावों से आठ बैटरियांचोरी हो गयी थीं. वहीं, बीते 15 मार्च को एक बड़ी व एक छोटी नाव डूबने की सूचना नाव मालिकों को मिली.
चोरी गयी बैटरियों के मामले में पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने व जब्त नावों को नहीं छोड़ने से नाराज नाविकों ने रविवार को खाजेकलां घाट पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल रामजी सहनी, मोहित राय, रामचंद्र सहनी,मनीष व श्याम बाबू राय समेत अन्य नाविकों का कहना था कि मोहन महतो की नाव डूब गयी है.
इन लोगों ने बताया कि पटना जिला में जब्त की गयी नाव न्यायालय के आदेश से छोड़ा गया है, लेकिन खाजेकलां थाना पुलिस के सहयोग नहीं करने की स्थिति में यहां जब्त नावें आज तक नहीं छूट पायी हैं. इस कारण नाव मालिकों की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. उन लोगों को भूखमरी की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. नाविकों ने बताया कि उनकी आजिविका का एकमात्र साधन बस यही नावें ही हैं.

Next Article

Exit mobile version