पटना : बिहार में उपचुनाव के बाद अररिया, भागलपुर और दरभंगा में हुए सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर राजद बिहार सरकार को चहुंओर घेरने की कोशिश में जुटी है. राजद के सांसद जेपी यादव ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव लाया है. वहीं, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने अररिया उपचुनाव में हार के बाद बिहार में माहौल बिगाड़ने का आरोप सरकार पर लगाया है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का एक वीडिया ट्वीट करते हुए कहा है कि केंद्रीय मंत्री खुले तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ जा रहे थे. मुख्यमंत्री असहाय हैं और भाजपा पूरी तरह से बिहार को बरबाद करना चाहती है.
RJD's JP Yadav has given adjournment motion notice in Lok Sabha over recent 'communal incidents of violence in Araria, Bhagalpur and Darbhanga'. (File pic) pic.twitter.com/OFR0lF4kWN
— ANI (@ANI) March 19, 2018
तेजस्वी यादव ने कहा है कि अररिया में हुए उपचुनाव में हार से घबराये और बौखलाहट में भागलपुर में दंगा करवाया गया. पहले अररिया में, फिर दरभंगा में और अब भागलपुर में दंगा करवाया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि वे इतने असहाय, बेबस और लाचार क्यों हैं ? गृह विभाग भी उनके पास है. वो माहौल बिगाड़नेवाले ऐसे तत्वों और शक्तियों को प्रायोजित और प्रोत्साहित क्यों कर रहे हैं. ?
हार से घबराये व बौखलाहट में कल शाम भागलपुर में दंगा करवाया गया।
अररिया, दरभंगा के बाद अब भागलपुर।
नीतीश कुमार इतने असहाय,बेबस और लाचार क्यों है?
गृह विभाग नीतीश कुमार के पास है वो माहौल बिगाड़ने वाले ऐसे तत्वों और शक्तियों को प्रायोजित और प्रोत्साहित क्यों कर रहे है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 18, 2018
उन्होंने कहा है कि जिस दिन से अररिया का उपचुनाव शुरू हुआ था, ये लोग लगे हुए थे कि समाज को सांप्रदायिकता के रंग में रंगा जाये. भाजपा के लोगों को यही जिम्मेदारी दे दी गयी है कि यहां के चुनाव की हार को छिपाया जाये और समाज को सांप्रदायिकता के रंग में रंग दिया जाये.
Jis din se Araria ka election shuru hua tha, yeh log lage huye the ki communalise karaya jaaye society ko. BJP ke logon ko yahi zimmedari dedi gayi hai ki yahaan ke chunav ki haar ko chupaya jaaye aur society ko communalise kiya jaaye: Tejashwi Yadav, RJD on #Darbhanga incident. pic.twitter.com/mQabi79lIG
— ANI (@ANI) March 18, 2018
तेजस्वी यादव ने एक वीडियो क्लिप जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर भीड़ को भड़काने का आरोप लगाया है. डीएसपी के खिलाफ चिल्लाते हुए भीड़ से पूछता है. ‘डीएसपी मुरादाबाद’. मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है और गिरिराज सिंह खुले तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ जा रहे थे. मुख्यमंत्री असहाय हैं और भाजपा पूरी तरह से बिहार को बरबाद करना चाहती है.
Union Minister Giriraj Singh inciting Crowd against his own govt in Bihar. He asks crowd to shout against DSP. “DSP Muradabad”.Nitish Kumar handles Home department & Giriraj Singh openly going against Bihar CM. Nitish is helpless & BJP totally wants to ruin Bihar now. pic.twitter.com/Gzg0sJ2PNm
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 18, 2018