बिहार : ‘हम’ नरेंद्र गुट का जदयू में विलय, सीएम ने किया स्वागत

पटना : ‘हम’ नरेंद्र गुट का सोमवार को जदयू में विधिवत विलय हो गया. इस मौके पर प्रदेश जदयू कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे. उन्होंने पूर्व नरेंद्र सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि ये हमारे पुराने साथी है. इसके पहले प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 5:22 AM
पटना : ‘हम’ नरेंद्र गुट का सोमवार को जदयू में विधिवत विलय हो गया. इस मौके पर प्रदेश जदयू कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे. उन्होंने पूर्व नरेंद्र सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि ये हमारे पुराने साथी है. इसके पहले प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने विलय की औपचारिकता को पूरा कराया.
हम के नरेंद्र गुट ने रविवार को सम्मेलन कर पहले जीतनराम मांझी को अध्यक्ष पर से हटाते हुए गजेंद्र मांझी को अध्यक्ष बनाया और जदयू में विलय का निर्णय लिया. विलय के बाद मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया.
विलय के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र सिंह पुराने साथी है. इनलोगों ने जदयू के लिए काम किया है. कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर दूसरी जगह चले गए थे. ये फिर से अपने पुराने घर में आ गये हैं इसकी हमें खुशी हो रही है. उन्होंने सही निर्णय लिया है. 74 आंदोलन से पहले के साथी है.
जदयू उनका राजनैतिक घर रहा है. राज्य के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि नरेंद्र सिंह किराये के मकान में गये थे. फिर से पुराने घर में आ गये है. पूर्व मंत्री व जदयू में शामिल हुए नरेंद्र सिंह ने कहा कि वे अपने घर में आ गये है. हमारा मनभेद था लेकिन कभी मतभेद नहीं रहा. नीतीश हमारे नेता हैं.
मांझी ने विश्वास की राजनीति पर प्रश्न खड़ा किया: वशिष्ठ
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने नरेंद्र सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने सही निर्णय लिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जीतनराम मांझी ने विश्वास की राजनीति पर ही सवाल खड़ा कर दिया.
जनतंत्र में विश्वास बड़ी चीज है. वे रोज बयान बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि जदयू साज के लिए काम करता है. सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ पार्टी काम कर रही है. हम बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए काम करते हैं.

Next Article

Exit mobile version