16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : ईडी द्वारा नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नक्सली कमांडर प्रद्युम्न और प्रमोद की अवैध संपत्ति जब्त

पटना : ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने नक्सलियों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बड़े नक्सली नेताओं की सभी अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया. मगध जोन के जोनल कमांडर प्रद्युम्न शर्मा उर्फ कुंदनजी, लुल्हा उर्फ साकेत उर्फ अनिशजी और बनावर उप-क्षेत्र समिति के सचिव प्रमोद शर्मा उर्फ प्रभाकर जी उर्फ प्रमोद […]

पटना : ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने नक्सलियों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बड़े नक्सली नेताओं की सभी अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया. मगध जोन के जोनल कमांडर प्रद्युम्न शर्मा उर्फ कुंदनजी, लुल्हा उर्फ साकेत उर्फ अनिशजी और बनावर उप-क्षेत्र समिति के सचिव प्रमोद शर्मा उर्फ प्रभाकर जी उर्फ प्रमोद सिंह की 68 लाख से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली गयी है. ये दोनों भाई हैं और दोनों नक्सली ऑपरेशन में शामिल हैं.
इनका मूल घर जहानाबाद जिले में है, लेकिन लंबे समय से इन्होंने अपने छिपने का मुख्य अड्डा झारखंड में चतरा और आसपास के इलाके में बना रखा है. ये दोनों पुलिस की पकड़ से लगातार फरार चल रहे हैं. ईडी ने इनके सभी बैंक खातों के अलावा इनकी पत्नी और बेटी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण संपत्तियों को भी जब्त किया है.
ईडी ने इन दोनों भाइयों पर दर्ज 67 से ज्यादा एफआइआर के आधार पर जांच शुरू की थी. इन पर उगाही, आपराधिक साजिश, हत्या, जबरन वसूली, हत्या का प्रयास करने समेत अन्य गंभीर मामले में मुकदमें दर्ज हैं. इन्होंने अपने तमाम आपराधिक गति‌विधियों की बदौलत करोड़ों रुपये जमा कर लिये थे. इन दोनों नक्सली आंदोलन के नाम पर करोड़ों की वसूली कर रखी है.
इन्होंने तमाम आपराधिक गतिविधि से जो करोड़ों की चल और अचल संपत्ति जमा की है. उसमें से 25 लाख से ज्यादा रुपये खर्च करके प्रद्युम्न ने बेटी को मेडिकल कॉलेज में नामांकन कराया है. जबकि प्रमोद शर्मा ने बेटे का नामांकन कोटा के एक बड़े कोचिंग सेंटर में करवा रखा है.
वहीं, प्रद्युम्न का बेटा वर्तमान में पटना के एक नामी कोचिंग संस्थान में पढ़ता है और 10 लाख से ज्यादा महंगी मोटरसाइकिल से क्लास करने आता-जाता है. यहां उसका एक आलीशान फ्लैट भी है, जिसमें वह रहता है. प्रद्युम्न की बेटी ने महीने में लाखों रुपये सिर्फ हवाई यात्रा पर ही खर्च कर दिये हैं.
कई ठेकेदारों और कंपनी को भी फाइनेंस करता था प्रद्युम्न : जांच में यह बात भी सामने आयी है कि प्रद्युम्न राज्य के कई बड़े ठेकेदारों को भी फाइनेंस करता था. कई व्यापारियों को भी उसने बड़े स्तर पर मदद पहुंचायी है.
चेन्नई की कुछ स्टील कंपनी में भी इनके निवेश हैं, जिन्होंने इसकी अवैध आय को छिपाने का काम किया है. फिलहाल ईडी इस मामले की जांच में जुटा हुआ है. इसके बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि कितने पैसे किसके पास हैं. इनके नाम सामने आने के बाद इनके खिलाफ भी कार्रवाई होना तय मानी जा रही है. कई ठेकेदार मगध इलाके में प्रद्युम्न के नाम पर वसूली भी करते थे.
बैंक खाते में रखे 40 लाख समेत अन्य संपत्ति हुई जब्त : ईडी की जांच में यह बात सामने आयी कि अपराध से इन लोगों ने दो करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति अवैध तरीके से जमा कर रखी है, जिन्हें जब्त कर लिया गया. इसमें विभिन्न बैंक खातों में पड़े 40 लाख से ज्यादा रुपये के अलावा 67 लाख रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति शामिल है.
प्रमोद की पत्नी शांति देवी के नाम पर 26 लाख 62 हजार के छह प्लॉट हैं. दोनों बेटों बरूण और तरूण के नाम पर 3.89 लाख रुपये का एक बड़ा प्लॉट है. प्रमोद ने स्वयं के नाम पर 1.17 लाख का एक प्लॉट खरीद रखा है. जहानाबाद इलाके में घर है, जिसकी कीमत 35 लाख 47 हजार से ज्यादा है. इनके अलावा ईडी ने बेटे के नाम पर खरीदी गयी एक मोटरसाइकिल और पत्नी, बेटी समेत अन्य के नाम पर बैंकों में जमा लाखों रुपये को भी जब्त कर लिया है.
संदीप और प्रद्युमन के बाद दो और लाइन में
ईडी ने सब-जोनल कमांडर प्रद्युम्न शर्मा की संपत्ति जब्त करने के कुछ दिनों पहले कुख्यात नक्सली नेता संदीप यादव की 86 लाख की संपत्ति जब्त कर चुका है. संदीप के बाद प्रद्युम्न दूसरा और प्रमोद तीसरा नक्सली नेता है, जिसकी संपत्ति ईडी की तरफ से जब्त की गयी है. इसके अलावा दो अन्य कुख्यात नक्सली कमांडर लाइन में हैं, जिनकी संपत्ति जब्त होने जा रही है. ईडी ने एक अन्य नक्सली कमांडर मुसाफिर सहनी के खिलाफ भी नोटिस जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें