बिहार के राज्यपाल को मिला ओड़िशा का अतिरिक्त प्रभार

पटना : बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को ओड़िशा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. राष्ट्रपति सचिवालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ओड़िशा में नये राज्यपाल की नियुक्ति किये जाने तक बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बिहार में अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ-साथ ओड़िशा का भी कामकाज देखेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 2:47 PM

पटना : बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को ओड़िशा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. राष्ट्रपति सचिवालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ओड़िशा में नये राज्यपाल की नियुक्ति किये जाने तक बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बिहार में अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ-साथ ओड़िशा का भी कामकाज देखेंगे. मालूम हो कि ओड़िशा के राज्यपाल एससी जमीर का कार्यकाल 20 मार्च, 2018 को पूरा हो रहा है. उन्होंने 21 मार्च, 2013 को ओड़िशा के राज्यपाल का पद संभाला था.

बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का जन्म 24 जुलाई, 1946 को हुआ है. उन्होंने बीएससी और लॉ की पढ़ाई मेरठ यूनिवर्सिटी से की है. वर्ष 1974 में वह पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए सदस्य चुने गये. उसके बाद वर्ष 1980-84 और 1986-1989 तक राज्यसभा के सांसद रहे. वहीं, 1989 में लोकसभा के लिए चुन लिये गये. वह 1990 तक लोकसभा में रहे. इस दौरान वह केंद्र में संसदीय और पर्यटन राज्यमंत्री भी रहे. इसके बाद वह 30 सितंबर, 2017 को बिहार के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला.

Next Article

Exit mobile version