दरभंगा और भागलपुर के मुद्दे पर बोले नीतीश, सांप्रदायिकता फैलाने वालों से समझौता नहीं
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि यदि कोई व्यक्ति समाज में सद्भावना और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसको बर्दाशत नहीं किया जायेगा. युवा सम्मेलन में नीतीशकुमार ने कहा कि उन्होंने न तो भ्रष्टाचार के साथ और न ही कानून का राज स्थापित करने में किसी प्रकार […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि यदि कोई व्यक्ति समाज में सद्भावना और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसको बर्दाशत नहीं किया जायेगा. युवा सम्मेलन में नीतीशकुमार ने कहा कि उन्होंने न तो भ्रष्टाचार के साथ और न ही कानून का राज स्थापित करने में किसी प्रकार का समझौता किया. समाज में सद्भाव और प्रेम रहे इसके लिए सतत प्रयास करते रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह पहले भी कई बार बोल चुके हैं कि उनकी दिलचस्पी वोट में नहीं है. उन्होंने कहा कि समाज के सभी तबकों ने वोट दिया, इसलिए यह हमारा फर्ज और दायित्व बनता है कि सबके साथ प्रेम का व्यवहार रखें और आज तक किसी के साथ तनाव का माहौल नहीं रखा.
नीतीशकुमार ने कहा कि आज क्या माहौल है, वोट की खातिर लोग झगड़ा कराते हैं. उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत द्वारा भागलपुर में गत शनिवार को बिना प्रशासन के अनुमति के जुलूस निकाले जाने की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐसा करने पर प्राथमिकी दर्ज की जाती है. भागलपुर के नाथनगर में नववर्ष जागरण समिति के द्वारा गत शनिवार को निकाली गयी रैली के बाद दो पक्षों में हुई मारपीट ने हिंसा का रूप ले लिया था. हिंसक झड़प में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन व्यक्ति घायल हो गये थे. इस मामले में दर्ज दो प्राथमिकी में से एक में अर्जित शाश्वत का नाम है.
सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो उकसाते रहते हैं और बात बात पर लड़ने को तैयार रहते हैं, जिन पर नजर रखनी पड़ती है. हमने 12 साल से नजर रखी है. नीतीश ने कहा कि समाज के हर तबके को जागृत कर और प्रशासन को मुस्तैद करके और अच्छी सोच के लोगों का साथ लेकर समाज में सद्भावना का वातावरण कायम रखा है और करते रहेंगे. इन सब चीजों पर हम कोई समझौता नहीं करेंगे.
सोशल मीडिया के उपयोग पर मुख्यमंत्री ने उठाया सवाल
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के उपयोग पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया को देखिए, क्या अनाप शनाप चलता रहता है. भाषा तक ठीक नहीं है. जिससे समाज में तनाव पैदा होता है, उसी को पब्लिसिटी मिलती है. राजनीति में कुछ लोग सोचते हैं कि पूरा तनाव पैदा करेंगे तो हमको फायदा मिलेगा. लेकिन, हमारा यकीन प्रेम, सद्भावना और शांति में है. पहले बीमारी वायरल होती थी, अब गड़बड़ चीजें वायरल हो रही हैं.