बिहार : राजद गरीबों का वोट लेता है पर उनकी आवाज नहीं बनता : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि चार दिनों से राजद विधानमंडल में हंगामा कर रहा है. न तो विपक्ष में किसी भी तरह की कोई गंभीरता है और न ही सदन चलाने की मंशा. बिहार की जनता जनप्रतिनिधियों को इसलिए नहीं भेजती कि वह हंगामा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 7:33 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि चार दिनों से राजद विधानमंडल में हंगामा कर रहा है. न तो विपक्ष में किसी भी तरह की कोई गंभीरता है और न ही सदन चलाने की मंशा. बिहार की जनता जनप्रतिनिधियों को इसलिए नहीं भेजती कि वह हंगामा कर के वक्त को जाया करें. जिस तरह से आरजेडी ने विधानमंडल में ड्रामा किया है उससे साफ हो गया कि राजद बिहार की जनता के सवालों से मतलब नहीं रखता है. ये वो लोग हैं जो गरीब जनता का वोट तो लेते हैं लेकिन उनकी आवाज कभी नहीं बनते.
ये वो लोग हैं जो गरीब जनता के जनप्रतिनिधि तो कहलाते हैं लेकिन उनके लिए कभी सदन में सवाल खड़े नहीं करते. सिंह ने कहा कि ये स्वार्थी लोग हैं, जो सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी अप्रशिक्षित व्यक्ति को ड्राइवर बना दिया जाये तो वो एक्सीडेंट ही करेगा. तेजस्वी प्रसाद यादव वैसे ही ड्राइवर हैं, जो कोई अनुभव नहीं रखते हैं लेकिन ड्राइवर की सीट पर बैठ गये हैं.
सदन चलाने के लिए संसदीय कार्य का अनुभव होना जरूरी होता है. विपक्ष की मर्यादा होती है. विपक्ष का भी उतना ही दायित्व बनता है जितना कि सत्तारूढ़ दल का कि सदन कैसे बेहतर तरीके से चले लेकिन तेजस्वी यादव तो ठहरे कान के कच्चे जो जैसा कहता है वैसा वह मान लेते हैं और नतीजा यह होता है की सदन की कार्रवाई नहीं चलती है.

Next Article

Exit mobile version