बिहार : भागलपुर मामले में केंद्रीय मंत्री का बेटा हो गिरफ्तार : तेजस्वी

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिना अनुमति के जुलूस निकालने वाले केंद्रीय मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि भागलपुर में सामाजिक तनाव फैलानेवाले की तीन दिनों बाद भी गिरफतारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सरेआम पुलिस का मुर्दाबाद करवा रहे हैं लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 7:35 AM
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिना अनुमति के जुलूस निकालने वाले केंद्रीय मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि भागलपुर में सामाजिक तनाव फैलानेवाले की तीन दिनों बाद भी गिरफतारी नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सरेआम पुलिस का मुर्दाबाद करवा रहे हैं लेकिन नीतीश अपनी ही सरकार व प्रशासन के खिलाफ भीड़ को भड़काने वाले पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अररिया को आईएसआई का हब बनने जैसी भड़काऊ टिप्पणी की लेकिन अब तक उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई.
‘सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने में सरकार विफल’
पटना : बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने भागलपुर की घटना पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सरकार सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने में विफल साबित हो रही है.
एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक देश में ऐसी घटनाओं की निंदा व भर्त्सना होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भागलपुर की घटना एक पक्ष के द्वारा बेहद भड़काऊ, उत्तेजक व सांप्रदायिक सद्भाव को क्षत-विक्षत करने वाले बयानों का नतीजा है. सिंह ने कहा कि राज्य सरकार समय रहते ऐसे तत्वों व ताकतों पर नियंत्रण कर लेती तो इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकता था.

Next Article

Exit mobile version