बिहार : प्रकृति से छेड़छाड़ ले जा रहा विनाश की ओर : नीतीश कुमार

सम्मेलन में जातिगत सौहार्द कायम रखने व पर्यावरण संरक्षण के प्रस्ताव हुए पास पटना : श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सेमिनार में तरक्की के लिए जातिगत सौहार्द कायम रखने तथा वृक्षारोपण, जल संरक्षण व अक्षय ऊर्जा की मदद से पर्यावरण संरक्षण को लेकर युवाओं को जागरूक करने का प्रस्ताव पास किया गया. पर्यावरण प्रस्ताव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 7:49 AM
सम्मेलन में जातिगत सौहार्द कायम रखने व पर्यावरण संरक्षण के प्रस्ताव हुए पास
पटना : श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सेमिनार में तरक्की के लिए जातिगत सौहार्द कायम रखने तथा वृक्षारोपण, जल संरक्षण व अक्षय ऊर्जा की मदद से पर्यावरण संरक्षण को लेकर युवाओं को जागरूक करने का प्रस्ताव पास किया गया. पर्यावरण प्रस्ताव की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पर्यावरण के बारे में सही सोच रखना जरूरी है. पर्यावरण से हो रही छेड़छाड़ हमें विनाश की ओर ले जा रही है.
गांधी जी ने भी कहा था कि धरती हमारी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है, लालच को नहीं. उन्होंने समाज सुधार अभियानों की तरह पर्यावरण को लेकर भी जागरूकता की बात कही. सीएम ने कहा कि झारखंड बंटवारे के बाद वन क्षेत्र तो दूर हरियाली भी नौ फीसदी से कम हो गयी थी, जिसे हम 15 फीसदी तक ले आये हैं.
इसके लिए सरकार के साथ ही पार्टी के स्तर पर भी प्रयास किया गया. हम खुद वृक्ष लगा कर पार्टी के प्राथमिक सदस्य बने. उन्होंने कहा कि आराम के लिए प्रकृति से छेड़छाड़ करने वाले भूल जाते हैं कि विरासत में मिली यह चीज हमें पीढ़ियों के लिए भी संरक्षित रखनी है.
जातिगत सौहार्द पर उन्होंने कहा कि युवाओं की मानसिकता सांप्रदायिक सद्भावना की होनी चाहिए. सांप्रदायिक माहौल की राजनीति से तत्कालीन फायदा तो मिलता है, लेकिन दीर्घकालीन नुकसान होता है.
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के उपयोग पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया को देखिए, क्या अनाप-शनाप चलता रहता है. भाषा तक ठीक नहीं है. इससे समाज में तनाव पैदा होता है, उसी को पब्लिसिटी मिलती है. राजनीति में कुछ लोग सोचते हैं कि तनाव पैदा करेंगे तो हमको फायदा मिलेगा. लेकिन, हमारा यकीन प्रेम, सद्भावना और शांति में है. पहले बीमारी वायरल होती थी, अब गड़बड़ चीजें वायरल हो रही हैं.
चौधरी को निकाल कर कांग्रेस ने अपना नुकसान किया
पटना. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सेमिनार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी का स्वागत करते हुए कि कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बेइज्जत कर अशोक चौधरी को निकाल अपना नुकसान किया, लेकिन हमारा बहुत लाभ है. महागठबंधन में सीट बंटवारे के वक्त अशोक चौधरी की वजह से हमने अपनी कई सीटिंग सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी थीं.
उन्होंने कहा कि एक मुलाकात में हमने राहुल जी को याद दिलाया कि अापने किन वजहों से ऑर्डिनेंस फाड़ा था. आज के माहौल में भी उस लाइन पर चल कर दिखाइए. जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि अशोक चौधरी कट्टर कांग्रेसी थे और वे असल कांग्रेस को लेकर जदयू में आ गये हैं.

Next Article

Exit mobile version