कांग्रेस की कवायद फुस्स साबित होगी
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि जनाधारविहीन दलों के साथ गठबंधन की कांग्रेस की कवायद आने वाले चुनाव में फुस्स साबित होगी. पार्टी के फ्लाॅप रहे अधिवेशन में युवराज राहुल गांधी का भाषण पूरी तरह हताशा का परिचायक रहा. यादव ने कहा कि विश्व स्तर पर भाजपा के सांगठनिक विस्तार […]
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि जनाधारविहीन दलों के साथ गठबंधन की कांग्रेस की कवायद आने वाले चुनाव में फुस्स साबित होगी. पार्टी के फ्लाॅप रहे अधिवेशन में युवराज राहुल गांधी का भाषण पूरी तरह हताशा का परिचायक रहा. यादव ने कहा कि विश्व स्तर पर भाजपा के सांगठनिक विस्तार को मिल रही मजबूती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विश्व के मानचित्र पर निरंतर बढ़ रही लोकप्रियता से कांग्रेस बेचैन है. युवा पीढ़ी को भरमाने के लिए युवराज झूठे वायदे और खोखले संकल्प का सहारा ले रहे हैं.