स्टीफन हॉकिंग पर विशेष आवरण का विमोचन

पटना : डाक विभाग की ओर से मंगलवार को विश्वविख्यात महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग पर विशेष आवरण एवं विरूपण का विमोचन बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक जीसी श्रीवास्तव द्वारा किया गया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि स्टीफन हॉकिंग विश्वविख्यात भौतिक विज्ञानी, ब्रह्म विज्ञानी व प्रमेय के खोजकर्ता थे. इन्होंने अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 8:24 AM
पटना : डाक विभाग की ओर से मंगलवार को विश्वविख्यात महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग पर विशेष आवरण एवं विरूपण का विमोचन बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक जीसी श्रीवास्तव द्वारा किया गया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि स्टीफन हॉकिंग विश्वविख्यात भौतिक विज्ञानी, ब्रह्म विज्ञानी व प्रमेय के खोजकर्ता थे. इन्होंने अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
इस मौके पर दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत 40 चयनित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में 500 रुपये देने की घोषणा चीफ पोस्ट मास्टर जनरल एमई हक ने की. साथ ही चयनित छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया. मौके पर अनिल कुमार, एससी झा, राजदेव प्रसाद, डीके दास, पीके मिश्रा आदि मौजूद थे.
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शहर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 50 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होने आयी थीं, लेकिन इन सबको लगभग ढाई घंटे तक इंतजार करना पड़ा. जानकारी मिली की चीफ पोस्टमास्टर जनरल सहित अन्य वरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यस्त थे. छात्रों में बताया कि हम लोग को यहां दस बजे ही बुलाया गया था, लेकिन 12 बजे तक कोई अधिकारी नहीं आये.

Next Article

Exit mobile version