75 हजार रुपये से भरा बैग लेकर उचक्का फरार
बिहटा : केनरा बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे कॉलगेट कंपनी के कर्मचारी सत्येंद्र कुमार का 75 हजार रुपयों से भरा बैग लेकर उचक्का चंपत हो गया. बताया जाता है कि बैग में कंपनी का करीब 65 हजार और सत्येंद्र के सैलरी का 10 हजार रुपये थे. सत्येंद्र ने पुलिस को बताया कि बैंक के […]
बिहटा : केनरा बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे कॉलगेट कंपनी के कर्मचारी सत्येंद्र कुमार का 75 हजार रुपयों से भरा बैग लेकर उचक्का चंपत हो गया.
बताया जाता है कि बैग में कंपनी का करीब 65 हजार और सत्येंद्र के सैलरी का 10 हजार रुपये थे. सत्येंद्र ने पुलिस को बताया कि बैंक के काउंटर पर पहुंचने के लिए लाइन में खड़ा था, जबकि उसने बैग बगल की कुर्सी पर रख दिया था. इसी दौरान बैंक में पहले से मौजूद उचक्का उसके पीछे आ गया और उसने उसका बैग उठा लिया और चंपत हो गया. कुछ देर बाद सत्येंद्र का ध्यान बैग पर गया और उसे गायब देख वो हरकत में आया, लेकिन तब तक उचक्का वहां से काफी दूर जा चुका था. घटना की सूचना पर जब पुलिस ने पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें उचक्के की सारी हरकत कैद हो गयी थी. थानाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.