11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तख्त साहिब में दिया धरना

पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी में कायम खींचतान व घमसान के बीच प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रकाशित मतदाता सूची में गड़बड़ी पर संगतों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित सिख संगतों ने मंगलवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब परिसर के कार्यालय में धरना […]

पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी में कायम खींचतान व घमसान के बीच प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रकाशित मतदाता सूची में गड़बड़ी पर संगतों का गुस्सा फूट पड़ा.
आक्रोशित सिख संगतों ने मंगलवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब परिसर के कार्यालय में धरना दिया. धरना पर बैठे संगतों ने चेतावनी दी कि गड़बड़ी को दूर कर निष्पक्ष चुनाव नहीं कराया गया, तो इसके खिलाफ आंदोलन और तेज होगा. धरना पर पांचों हलकाें एक, दो, तीन, दक्षिण व उत्तर बिहार की सिख संगत शामिल थी. धरना में मेजर चावला,लख्खा सिंह, सूरज सिंह सुपौल, नारायण सिंह, कृष्ण सिंह, सच्चितानंद सिंह, बेचैन सिंह, केसर सिंह, हलहलिया सिंह, इंद्रजीत सिंह, सूरजीत सिंह आदि थे. इन लोगों ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय में दो माह से सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित है.
जब तक न्यायालय का आदेश नहीं आ जाता तब तक चुनाव संबंधी कार्य कमेटी को नहीं करना चाहिए. ऐसे में कमेटी मनमाने ढंग से मतदाता सूची में लोगों का नाम काटने व जोड़ने का काम तख्त साहिब के संविधान के खिलाफ कर रही है. कमेटी के महासचिव सरजिंदर सिंह ने बताया कि अभी प्राधिकार को फाइनल मतदाता सूची नहीं सौंपी गयी है. अभी सूची पर कार्य चल रहा है. इससे पहले ही यह लोग हंगामा व प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले में महासचिव ने मंगलवार को प्राधिकार में मुख्य निर्वाची पदाधिकारी से भी भेंट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें