अनियंत्रित स्कॉर्पियो आईसक्रीम के ठेले को रौंद खंभे से टकरायी
पटना : बोरिंग रोड में देर रात गाड़ियों की स्पीड तेज हो जाती है. इस वजह से बड़े हादसे होते हैं. मंगलवार की देर रात बोरिंग रोड चौराहे पर भी एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो पहले आईसक्रीम के ठेले को रौंद दिया और फिर पार्किंग में खड़ी कार में तेज टक्कर मार दिया. इस दौरान बगल में […]
पटना : बोरिंग रोड में देर रात गाड़ियों की स्पीड तेज हो जाती है. इस वजह से बड़े हादसे होते हैं. मंगलवार की देर रात बोरिंग रोड चौराहे पर भी एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो पहले आईसक्रीम के ठेले को रौंद दिया और फिर पार्किंग में खड़ी कार में तेज टक्कर मार दिया.
इस दौरान बगल में मौजूद बिजली का खंभा टूटकर बीच सड़क में लटक गया. हालांकि दुर्घटना के बाद गाड़ी चालक फरार हो गया लेकिन गाड़ी मालिक को भागते हुए पुलिस ने दबोच लिया. इस हादसे में गाड़ी मालिक रवि रंजन कुमार और आईसक्रीम का ठेला लगाने वाले संतोष को हल्की चोट आयी है.
यहां बतां दें कि स्कॉर्पियाे, कार और पोल में टकराने के बाद वहीं रूक गयी नहीं तो सामने दीवार से लड़कर पलट जाती. इस तरह से बड़ा तो टल गया लेकिन आईसक्रीम लगाने वाला संतोष पूरी तरह से दहशत में आ गया था. उसने बताया कि दूर से ही देख लिया था कि चौराहे पर टर्न होने के साथ स्कॉर्पियो फुल स्पीड में है. वह जान बचाकर भागा, लेकिन उसका ठेला स्कॉर्पियो के चपेट में आने से पूरी तरह से टूट गया. पकड़े गये गाड़ी मालिक राजीवनगर रोड नंबर- 16 का रहने वाला है.