इटली के तर्ज पर आईजीआईएमएस में बनेगा संक्रमणमुक्त वायरोलॉजी लैब
पटना : रोगियों के डीएनए टेस्ट के साथ ही कई टेस्ट के लिए अब तीन माह के भीतर आईजीआईएमएस में प्रदेश की पहली वायरोलॉजी लैब शुरू होने वाली है. करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले इस लैब में शोध कार्य भी होगा. यह लैब इटली की तर्ज पर स्थापित किया जायेगा. आईजीआईएमएस के चिकित्सा […]
पटना : रोगियों के डीएनए टेस्ट के साथ ही कई टेस्ट के लिए अब तीन माह के भीतर आईजीआईएमएस में प्रदेश की पहली वायरोलॉजी लैब शुरू होने वाली है. करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले इस लैब में शोध कार्य भी होगा. यह लैब इटली की तर्ज पर स्थापित किया जायेगा.
आईजीआईएमएस के चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल ने बताया कि आईजीआईएमएस व इटली से आये डॉक्टरों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में इटली के डॉ एंटोनियो पेसक ने कहा कि परिसर में बनने वाले लैब संक्रमण मुक्त रहेगा. बैठक में डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास सहित कई मौजूद थे.