10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था केंद्रों के आसपास अतिक्रमण का ‘कारोबार’

पटना : शहर के पूजा केंद्रों की आड़ लेकर अतिक्रमण का व्यापार किया जा रहा है. मंदिर से लेकर अन्य धर्मों के आस्था केंद्र के पास अतिक्रमण की दुकानें सजायी जा रही हैं. कहीं अस्थायी तो कहीं स्थायी अतिक्रमण कर लिया गया है. पहले इन जगहों के पास लोगों की जरूरत का फायदा उठाकर फुल […]

पटना : शहर के पूजा केंद्रों की आड़ लेकर अतिक्रमण का व्यापार किया जा रहा है. मंदिर से लेकर अन्य धर्मों के आस्था केंद्र के पास अतिक्रमण की दुकानें सजायी जा रही हैं.
कहीं अस्थायी तो कहीं स्थायी अतिक्रमण कर लिया गया है. पहले इन जगहों के पास लोगों की जरूरत का फायदा उठाकर फुल और फल की दुकानें लगाते हैं. फिर इन के आस पास चाय-पान की दुकानें लगती है और इसके बाद देखते ही देखते स्थायी रूप से कब्जा जमा लिया जाता है. अधिकांश पूजा केंद्र शहर के मुख्य इलाकों में होने के कारण सड़क के किनारे ही अतिक्रमण होते हैं. फिर इसका परिणाम होता है कि वहां सड़क संकरी हो जाती हैं. जाम लगने लगते हैं. और फिर उस पूरे इलाके की खूबसूरती बरबाद हो जाती है.
दुकानों के कारण आस पास गंदगी भी रहती है. इसके अलावा सबसे बड़ी बात है कि धर्म व आस्था के नाम पर उन अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं करता और इसकी का फायदा उठाकर अतिक्रमणकारी नियमों को धता कर अपना धंधा चलाते हैं. सोमवार को प्रभात खबर ने शहर के ऐसे प्रमुख केंद्रों की पड़ताल की, पेश है रिपोर्ट…
नगर निगम नहीं हटाता अतिक्रमण
आस्था के कारण निगम के अधिकारी भी अतिक्रमण हटाने से बचते हैं. कई बार इस तरह के अतिक्रमण हटाने पर भारी विरोध भी होने लगता है. इसके अलावा मंदिर के पास इस तरह की दुकानें रहने से आस पास गंदगी अधिक होती है. इसके अलावा जाम की समस्या लगी रहती है.
राजवंशी नगर हनुमान मंदिर: बगल में ही है स्थायी अतिक्रमण
राजवंशी नगर हनुमान मंदिर भी काफी प्रसिद्ध मंदिर है. वहां भी अतिक्रमणकारियों ने अपना कब्जा जमा लिया है. मंदिर के दोनों तरफ फूलों की दुकानें सजी रहती हैं. फूलों के अलावा बगल में चाय व नाश्ते की भी दुकान हैं. बगल का पूरा परिसर की अतिक्रमण कर लिया गया है.
इसके अलावा बगल में नगर निगम का रैन बसेरा भी है. वहां भी दुकानदारों का कब्जा जमा रहता है. इसका परिणाम होता है कि मंदिर में आने वाले लोग रास्ते पर ही अपना वाहन खड़ा करते हैं और कई बार बेली रोड पर इस कारण जाम की स्थिति बन जाती है.
पुनाईचक दुर्गा मंदिर: चारों तरफ लगा रहता है ठेला
पुनाईचक दुर्गा मंदिर के
आस पास की जगह भी दिन में पूर्ण रूप से अतिक्रमित रहती है. पूरे दिन मंदिर के बाहर फूल और फलों का ठेला जमा रहता है. मोड़ पर मंदिर होने के कारण और शहर का व्यस्त इलाका होने के कारण इस इलाके में दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है.
दोपहर में तो इस इलाके की स्थिति और खराब हो जाती है. इस क्षेत्र में भी नगर निगम ने कभी अतिक्रमण नहीं हटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें