VIDEO :…और राबड़ी के नेतृत्व में सदन के बाहर धरने पर बैठ गये पार्टी के सभी सदस्य, सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप

पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू होने के पहले ही मुख्यद्वार पर विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया. दोनों सदनों में बुधवार को विपक्ष के भारी विरोध के कारण कार्यवाही बाधित हुई. विधानपरिषद में राजद सदस्य सुबोध राय को सदन से बाहर निकाले जाने के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री व विधान परिषद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 3:19 PM

पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू होने के पहले ही मुख्यद्वार पर विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया. दोनों सदनों में बुधवार को विपक्ष के भारी विरोध के कारण कार्यवाही बाधित हुई. विधानपरिषद में राजद सदस्य सुबोध राय को सदन से बाहर निकाले जाने के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के नेतृत्व में पार्टी के सभी विधान पार्षद विधान परिषद के मुख्यद्वार पर ही धरने पर बैठ गये.

इस मौके पर राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि सदन में पार्टी सदस्यों के साथ पक्षपात किया जा रहा है. उन्होंने उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सारा उनका ही किया-कराया है. उन्होंने सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सदन सरकार के इशारों पर चल रहा है. राबड़ी देवी ने उपसभापति के खिलाफ भी नारेबाजी की. मालूम हो कि सदन में राबड़ी देवी ने उपसभापति से कहा कि विपक्ष को सदन से आप बाहर कर दें. इसके बाद उपसभापति ने विधान पार्षद सुबोध कुमार को सदन से बाहर करने का निर्देश दिया. सुबोध कुमार को सदन से बाहर किये जाने के विरोध में राबड़ी देवी के नेतृत्व में पार्टी के सभी सदस्य विधान परिषद के मुख्यद्वार पर आकर धरने पर बैठ गये.

Next Article

Exit mobile version