बिहार में गिरिराज और अश्विनी के नाम पर RJD-BJP आमने-सामने

पटना : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं अश्विनी चौबे के नाम पर इन दिनों बिहारमें सियासीआरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है.इनदोनों केंद्रीय मंत्रियों को लेकर सत्ताधारीभाजपा और मुख्य विपक्षी पार्टी राजद में जुबानी जंग तेज हो गयी हैतथा दोनों प्रमुख दल एक-दूसरे तक जमकर निशाना साधते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में राजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 3:59 PM

पटना : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं अश्विनी चौबे के नाम पर इन दिनों बिहारमें सियासीआरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है.इनदोनों केंद्रीय मंत्रियों को लेकर सत्ताधारीभाजपा और मुख्य विपक्षी पार्टी राजद में जुबानी जंग तेज हो गयी हैतथा दोनों प्रमुख दल एक-दूसरे तक जमकर निशाना साधते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि वैसे नेताओं को तड़ी पार कीजिए जो शांति व्यवस्था को भंग करते हैं, एक संप्रदाय के खिलाफ विषवमन करने का काम कर रहे हैं. वैसे मंत्रियों पर सरकार लगाम लगाए, हमें तो सीएम पर भरोसा नहीं है कि वे भाजपा के नेताओं पर कार्रवाई कर पायेंगे.

वहीं, भाजपा विधायक नितिन नवीन ने कहा किभारतीय जनता पार्टी अपने नेताओं और मंत्रियों की सुरक्षा करने के लिए तैयार है. राजद के बयानों पर बिहार की जनता चुप बैठने वाली नहीं है. हमारे कार्यकर्ताओं ने चूड़ियां नहीं पहनी है, जो बिहार के लाल को कोई बिहार आने से रोक दे.

इससे पूर्व मंगलवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एलान करते हुए कहा था किगिरिराजसिंह और अश्विनी चौबे को बिहार मेंराजदके कार्यकर्ता घुसने नहीं देंगे.जिसकेबादभाजपाऔर राजद के बीच जुबानी जंगऔर तेज होगयीहै.

Next Article

Exit mobile version