वर्तमान में बिहार का स्वच्छता दायरा 44.88 प्रतिशत

पटना : नीतीश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज बताया कि वर्तमान में बिहार का स्वच्छता का दायरा 44.88 प्रतिशत है और 4814 ग्राम, 12240 ग्राम पंचायत एवं 32 प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त किया जा चुका है. बिहार विधानसभा में भाजपा सदस्य राघव शरण पांडेय द्वारा पूछे गये एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 10:55 PM

पटना : नीतीश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज बताया कि वर्तमान में बिहार का स्वच्छता का दायरा 44.88 प्रतिशत है और 4814 ग्राम, 12240 ग्राम पंचायत एवं 32 प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त किया जा चुका है. बिहार विधानसभा में भाजपा सदस्य राघव शरण पांडेय द्वारा पूछे गये एक अल्पसूचित प्रश्न का उत्तर देते हुए श्रवण कुमार ने बताया कि वर्तमान में बिहार का स्वच्छता का दायरा 44.88 प्रतिशत है. इस दौरान 4814 ग्राम, 12240 ग्राम पंचायत एवं 32 प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त किया जा चुका है.

मंत्री ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसमें समुदाय द्वारा स्वयं शौचालय का निर्माण एवं उपयोग किये जाने का प्रावधान है. श्रवण ने कहा कि पूरे राज्य के लिये एक विस्तृत कार्ययोजना बनाकर अक्तूबर 2019 तक चरणबद्ध तरीके से खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

जदयू सदस्य लेशी सिंह द्वारा शौचालय निर्माण को लेकर पूछे गये एक अन्य अल्पसूचित प्रश्न का उत्तर देते हुए श्रवण ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल 8, 72, 331 शौचालय का निर्माण किया गया. उन्होंने कहा कि इस योजना का क्रियान्वयन जून 2016 से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। वर्ष 2016-17 के दौरान सितंबर 2016 से मार्च 2017 तक 210150 लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया. पूर्व की अव​धि अप्रैल 2016 से अगस्त 2016 तक का भुगतान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा किया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 6, 28, 902 लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version