महावीर मंदिर से लेकर जीपीओ तक बनेगा पंडाल
पटना : श्री राम जन्मोत्सव का पर्व रामनवमी 25 मार्च दिन रविवार को मनायी जायेगी. यह पर्व चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के नवमी तिथि को मनायी जाती है. पंडित मार्कण्डेय शारदेय के अनुसार इस दिन मध्याह में श्री राम भगवान का जन्म हुआ था. इस दिन देश भर श्री राम जयंती के रूप में मनायी जाती […]
पटना : श्री राम जन्मोत्सव का पर्व रामनवमी 25 मार्च दिन रविवार को मनायी जायेगी. यह पर्व चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के नवमी तिथि को मनायी जाती है. पंडित मार्कण्डेय शारदेय के अनुसार इस दिन मध्याह में श्री राम भगवान का जन्म हुआ था. इस दिन देश भर श्री राम जयंती के रूप में मनायी जाती है. इस बार रामनवमी में रविवार का खास संयोग बन रहा है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक भगवान राम को सूर्य वंशी माना गया है. रविवार सूर्य भगवान का भी दिन है. ऐसे में रामनवमी पर रविवार का संयोग होने से रामनवमी अति शुभ है. वहीं, पूजा समितियों की ओर से भी इसकी तैयारी है.
मंदिर से लेकर जीपीओ गोलंबर तक लगेगा पंडाल : रामनवमी को लेकर अभी से मंदिरों में इसकी तैयारी चल रही है. मंदिरों की साफ -सफाई और इसकी विशेष रुप से सजावट की जा रही है. वहीं, पूजा समितियों की ओर से भी रामनवमी को लेकर जोरों -शोर से तैयारी है. श्री रामनवमी पूजा समिति की ओर से बुधवार को संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से पूजा तैयारियों की जानकारी दी गयी. समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार रस्तोगी ने बताया कि रामनवमी पर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मंदिर के बाहर से लेकर जीपीओ तक पंडाल लगाया जायेगा. पंडाल में जगह-जगह पानी की व्यवस्था होगी.
सिक्यूरिटी की भी होगी व्यवस्था : भक्तों के सुरक्षा को देखते हुए समिति की ओर से सिक्यूरिटी गार्डों की भी व्यवस्था की जायेगी. इस बार रामनवमी रविवार को छुट्टी के दिन पड़ने से सात से आठ लाख भक्तों के आने की उम्मीद है. ऐसे में मंदिर परिसर से जीपीओ गोलंबर तक भक्तों की सुरक्षा की विशेष तैयारी है.
अलग से काउंटर से मिलेगी विशेष सुविधा : पंडाल में प्रशासनिक कंट्रोल रूम के अलावा कई काउंटर भी लगाये जायेंगे. ताकि किसी प्रकार की असुविधा होने पर श्रद्धालुओं को मदद मिल सकें. भीड़ में परिजनों को ढूढ़ने में कोई परेशानी होने पर माइक से अनाउंसमेंट की भी सुविधा होगी. इसके अलावा प्रति वर्ष की तरह इस बार भी पूजा के बाद भंडारे की व्यवस्था होगी.