पटना : बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के संयोजक में अंजुमन इस्लामिया हॉल में वक्फ संपत्ति की समृद्धि, संरक्षण और नाजायज कब्जा हटाने के विषय पर कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के सभी जिलों के वक्फ के मोतवल्ली, सचिव और जिला औकाफ कमेटी के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. कॉन्फ्रेंस में वक्त संपत्ति के विकास एवं इससे संबंधित मुद्दों पर बुद्धिजीवियों ने अपनी राय रखी. इस अवसर पर मौलाना शमीम मुनअम्मी सज्जादानशीन, कानकाह मुनअम्मिया ने कहा कि वक्फ संपत्ति के विषय हमें खुद मूल्यांकन करना होगा कि हम इस मामले में कितने गंभीर है.
उन्होंने कहा कि कि हम फैसला तो ले लेते हैं लेकिन प्रशासन से कोई मदद नहीं मिलती. उनके सहयोग के बिना वक्फ बोर्ड का कार्य संभव नहीं है. आमीर सुबहानी, प्रधान सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने कहा कि 16 जिलों में सर्वे का काम चल रहा है. मोतवल्ली वक्त संपत्ति का सर्वे करवा लें. सर्वे के दौरान मोतवल्ली भूमि का खाता खेसरा नं. जरूर दर्ज करवायें. सेंट्रल वक्फ काउंसिल के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बीएम जमाल साहब ने कहा कि वक्फ संपत्ति के विकास के लिए कई योजनाएं चला रहा है जिसका लाभ आपलोग उठायें. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव-सह-निदेशक ने कहा कि हर जिला में वक्फ भवन का निर्माण किया जायेगा.