25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंशन नहीं लेने का! अब स्टेशन से घर तक आपको छोड़ेगा कैब

पटना : रेल यात्रियों को घर से स्टेशन व स्टेशन से घर आने-जाने में काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा था. अब इस जद्दोजहद को आईआरसीटीसी ने खत्म कर दिया है. आईआरसीटीसी ने रेल यात्रियों की समस्या सुलझाते हुए कैब एजेंसी ओला से समझौता किया है. इस समझौता के तहत रेल यात्री आइआरसीटीसी के वेबसाइट और […]

पटना : रेल यात्रियों को घर से स्टेशन व स्टेशन से घर आने-जाने में काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा था. अब इस जद्दोजहद को आईआरसीटीसी ने खत्म कर दिया है. आईआरसीटीसी ने रेल यात्रियों की समस्या सुलझाते हुए कैब एजेंसी ओला से समझौता किया है. इस समझौता के तहत रेल यात्री आइआरसीटीसी के वेबसाइट और कनेक्ट नामक मोबाइल एप के जरिये ऑनलाइन कैब की बुकिंग करा सकते है. यह सेवा लागू कर दी गयी है. आईआरसीटी के अधिकारी ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत छह माह के लिए समझौता किया गया. प्रोजेक्ट सफल रहा, तो और फीचर जोड़ते हुए अंतिम रूम से लागू कर दिया जायेगा.

कैब बुकिंग की यह होगी प्रक्रिया: आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद वेबसाइट की पेज खुलेगा. इसके बाद टूरिज्म सर्विस पर जाकर क्लिक करेंगे, तो कैब ऑप्सन आयेगा. कैब पर क्लिक करने के बाद बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. फिर रेल यात्री अपने मनपसंद वाहन और स्टेशन चयनित कर कैब की बुकिंग सुनिश्चित कर गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंच सकते है.

रेलमंडल क्षेत्र में शुरू होने वाला था कैब : दानापुर रेलमंडल क्षेत्र के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र जंक्शन और दानापुर स्टेशन से ओला सर्विस शुरू करने की योजना बनाये थे. इस योजना के तहत चारों स्टेशन पर कैब के लिए पार्किंग स्थल चयनित किया और समझौता की प्रक्रिया शुरू की. लेकिन, न्यूनतम सिक्यूरिटी मनी जमा करने को लेकर मामला फंस गया था. अब आइआरसीटीसी ने ओला से समझौता कर लिया है, ताकि रेल यात्रियों की सुरक्षित और आरामदायक तरीके से गंतव्य तक पहुंच सकें.
सरचार्ज वसूलने में बुकिंग क्लर्क निलंबित
दानापुर रेलमंडल की निगरानी टीम को शिकायत मिली थी कि पाटलिपुत्र जंक्शन पर सुपर व सरचार्ज के नाम पर अधिक पैसा लिया जा रहा है. इस शिकायत के बाद बुधवार को निगरानी की टीम पाटलिपुत्र जंक्शन स्थित जनरल टिकट काउंटर पर छापेमारी की. निगरानी टीम ने सीनियर बुकिंग क्लर्क सीमा सिन्हा द्वारा बुक किये गये टिकट व पैसे की मिलान किया, तो काउंटर से 21 सौ रुपया अधिक बरामद किया गया. टिकट मूल्य से अधिक वसूली करने के आरोप में बुकिंग क्लर्क सीमा सिन्हा को निलंबित किया गया है. निगरानी की टीम छापेमारी करने पहुंची, तो क्लर्क के पास से 90 हजार 160 रुपये बरामद हुई. 21 सौ रुपये अतिरिक्त मिला. क्लर्क सीमा सिन्हा हंगामा करने लगी और अतिरिक्त रुपये को अपने जूते में छिपा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें