बिहार में अंतरराष्ट्रीय मानक का नाट्य विद्यालय स्थापित करने का विचार – मंत्री

पटना: बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने आज कहा कि राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय मानक का नाट्य विद्यालय स्थापित करने का विचार कर रही है. बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2018—19 के लिए कला, संस्कृति और युवा विभाग के 139.11 करोड़ रुपये का बजटीय मांग पर चर्चा के बाद सरकार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2018 9:25 PM

पटना: बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने आज कहा कि राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय मानक का नाट्य विद्यालय स्थापित करने का विचार कर रही है. बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2018—19 के लिए कला, संस्कृति और युवा विभाग के 139.11 करोड़ रुपये का बजटीय मांग पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए ऋषि ने कहा कि राज्य के कलाकार अन्य प्रदेशों के नाट्य विद्यालय एवं कालेजों में दाखिला पा सके, इसके लिए बिहार सरकार अंतरराष्ट्रीय मानक का एक नाट्य विद्यालय स्थापित करने पर विचार कर रही है.

उन्होंने कहा कि देश के अन्य भागों से कलाकार बिहार में फिल्म की शूटिंग कर सकें इसके लिए प्रदेश सरकार यहां एक फिल्म सिटी का निर्माण करने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया है. ऋषि ने यह नहीं बताया कि उक्त फिल्म सिटी कहां और कब बनायी जायेगी. मंत्री के जवाब से असंतुष्ट राजद विधायक सदन से ​बहिर्गमन कर गये. उन्होंने प्रदेश में राजद के 15 साल के शासनकाल के दौरान खेल के माहौल बिगाड़कर युवाओं का भविष्य खराब करने का आरोप लगाते हुए उक्त दल से पूछा कि इस प्रदेश के बच्चों को पड़ोसी राज्यों झारखंड और उत्तर प्रदेश से क्यों खेलना पड़ा.

ऋषि ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के गत 4 जनवरी के निर्णय के बाद अब बिहार के क्रिकेटर रणजी ट्राफी खेल सकेंगे. उन्होंने कहा कि पटना शहर स्थित मोईनुल हक स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाए जाने के लिए बीसीए के साथ बिहार सरकार एक एमओयू किए जाने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि सरकार ने राज्य खेल नीति बनाने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है जिसके लिए एक वेबसाइट के माध्यम लोगों के सुझावों से प्राप्त किये जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-
VIDEO : विधानसभा में निबंधन घोटाले को लेकर विपक्ष के तेवर तल्ख, रामनवमी पर राबड़ी ने दिया बड़ा बयान

Next Article

Exit mobile version