रामनवमी : श्रीराम जन्मोत्सव कल रात, आज दो बजे से ही खुल जायेंगे महावीर मंदिर के पट, इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन
पटना : श्रीराम जन्मोत्सव का पर्व रामनवमी रविवार को धूमधाम से मनायी जायेगी. महावीर मंदिर में रामनवमी को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्रद्धालुओं के लिए जहां मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं. वहीं, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट शनिवार की रात दो बजे ही खोल दिये जायेंगे. ताकि, […]
पटना : श्रीराम जन्मोत्सव का पर्व रामनवमी रविवार को धूमधाम से मनायी जायेगी. महावीर मंदिर में रामनवमी को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्रद्धालुओं के लिए जहां मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं. वहीं, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट शनिवार की रात दो बजे ही खोल दिये जायेंगे. ताकि, श्रद्धालुओं को भगवान दर्शन के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े.
शनिवार की रात 12 बजे से ही भक्तों की कतार लगनी शुरू हो जायेगी, जो रविवार की दोपहर 12 बजे तक रहेगी. ऐसे में मंदिर का पट शनिवार की रात दो बजे से लेकर रविवार की रात 12 बजे तक खुले रहेंगे. पूरे 22 घंटे तक श्रद्धालु भगवान राम का दर्शन कर सकेंगे.
250 निजी सुरक्षा गार्डों की होगी व्यवस्था : मंदिर परिसर से लेकर जीपीओ तक 250 निजी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है, जो पंडालों में भक्तों की भीड़ नियंत्रित करने से लेकर मंदिर में उनकी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन की भी व्यवस्था होगी. इसके अलावा पंडाल में ही भक्तों को क्लोज सर्किट टीवी के जरिये मंदिर के अंदर का दृश्य दिखाई देगा. इसके लिए दस टीवी सेट और प्रोजेक्टर लगाये गये हैं. साथ ही मंदिर परिसर के बाहर दो प्राथमिक उपचार केंद्र व एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है.
श्रीराम जन्मोत्सव कल : क्लोज सर्किट टीवी पर देख सकेंगे मंदिर के अंदर का दृश्य
10 अतिरिक्त पुजारी बुलाये गये : मंदिर में श्रद्धालुओं की होनेवाली भीड़ को देखते हुए 10 अतिरिक्त पुजारी बुलाये गये हैं. इसके अलावा मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर भक्तों के लिए अलग-अलग निकास और प्रवेश की व्यवस्था की गयी है, जो भक्त हनुमान जी का दर्शन कर भू-तल से ही वापस जाना चाहेंगे, उनके लिए पूर्वी निकास द्वार की व्यवस्था की गयी है.
वहीं, दूसरे व तीसरे तल्ले पर दर्शन करने जानेवाले भक्तों के लिए राम जानकी मंदिर के ऊपर से स्टेशन की आेर बाहर निकलने की सुविधा होगी. महावीर मंदिर में भक्तों की भीड़ के मुताबिक मध्य रात्रि से ही मंदिर के बाहर आठ काउंटर लगाये जायेंगे.
इन मंदिरों में भी होगी विशेष पूजा : महावीर मंदिर के अलावा राजवंशी नगर स्थित पंचरूपी हनुमान मंदिर, खाजपुरा शिव मंदिर, कंकड़बाग पंचमुखी मंदिर व बांस घाट स्थित मां सिद्धेश्वरी काली मंदिर में भी रामनवमी पूजा की तैयारी है, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होंगे. सभी मंदिरों में दोपहर 12 से एक के बीच ध्वजारोहण किया जायेगा. इस मंदिरों के अलावा घरों में पूजा व ध्वजारोहण आदि की जायेगी.
इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन
पटना : रामनवमी को लेकर महावीर मंदिर आनेवाले लोगों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था वीरचंद पटेल पथ व मिलर हाईस्कूल ग्राउंड में की गयी है.
– महावीर मंदिर के निकट व गोलंबर के पूरब वीणा सिनेमा रोड से ऑटो व अन्य वाहनों का प्रवेश करने पर रोक रहेगी.
– डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन के बीच वाहन परिचालन पर रोक रहेगी.
– निजी वाहन डाकबंगला से भट्टाचार्या या गांधी मैदान की तरफ जा सकेंगी.
– पटना जंक्शन की बजाय रेल यात्रियों को करबिगहिया जंक्शन से जाने की इजाजत दी जायेगी.
– बुद्ध मार्ग में फ्लाईओवर के नीचे वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
– अदालतगंज रोड में पूरब से पश्चिम यातायात व्यवस्था वन वे रहेगा.
– आर ब्लॉक चौराहा से हनुमान मंदिर होते हुए डाकबंगला की ओर किसी प्रकार के वाहन नहीं जायेंगे.
– बिना प्रसाद लेकर आनेवाले श्रद्धालु जो मात्र दर्शन करना चाहते हैं, उनके वाहन बुद्धा स्मृति पार्क स्थित मल्टी लेबल पार्किंग में की जायेगी.