बिहार : जदयू विधायकों को रामनवमी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया ये टास्क
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधायकों को रामनवमी के अवसर पर अपने क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में रहकर इस पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि इस पर्व के मौके पर किसी भी तरह का सामाजिक […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधायकों को रामनवमी के अवसर पर अपने क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में रहकर इस पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि इस पर्व के मौके पर किसी भी तरह का सामाजिक ताना-बाना नहीं टूटने पाये. इसका सभी विधायक व पार्टी के नेता विशेष नजर रखेंगे.
शुक्रवार को एक अणे मार्ग में आयोजित जदयू विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को सरकारी कार्यक्रमों पर नजर रखने और आम जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार किया जाये, जिससे आम जनता उसका लाभ उठा सकें. विधायक दल की बैठक में पहली बार कांग्रेस को छोड़कर शामिल होने वाले चारों नये सदस्यों डॉ अशोक चौधरी, दिलीप कुमार चौधरी, रामचंद्र भारती और तनवीर अख्तर का स्वागत किया गया.