बिहार : तेजस्वी लें फिर से नया जनादेश : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर विधानसभा तक पहुंचे हैं. उनके द्वारा जनाधार की बात करना ही हास्यास्पद है. वह खुद तो अनुकंपा से उपमुख्यमंत्री बने और अब अनुकंपा पर ही नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 8:48 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर विधानसभा तक पहुंचे हैं. उनके द्वारा जनाधार की बात करना ही हास्यास्पद है.
वह खुद तो अनुकंपा से उपमुख्यमंत्री बने और अब अनुकंपा पर ही नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर बैठे हैं. अगर उनमें साहस है तो जनता के बीच जाकर फिर से नया जनादेश लेकर विधान सभा में आएं. जदयू नेता ने कहा कि राजद बिहार में उन्माद फैलाना चाहती है. किस तरह से प्रदेश में लोगो के बीच अशांति फैले इसके फिराक में राजद है.
तेजस्वी यादव द्वारा इस प्रकार की राजनीति सबसे निचले पायदान पर आकर की जा रही है. लालू प्रसाद के शासनकाल में तो नरसंहार आम बात थी. बिहार को दंगा, हत्या, लूट, डकैती, चोरी, अपहरण के नाम से जाने जाना लगा था. लालू शासन के उस कर्म का प्रायश्चित कौन करेगा. इसी तरह की राजनीति शिक्षा से तेजस्वी उबरना भी नहीं चाहते. तेजस्वी आत्मचिंतन करें कि दाग मिटाने का मिला हुआ अवसर आपने हाथ से क्यों गंवा दिया.

Next Article

Exit mobile version