बिहार : दिल्ली से मोतिहारी आ रही बस डंपर से टकरायी, पांच मरे
गोपालगंज/मुजफ्फरपुर : दिल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही एक तेज रफ्तार बस हाईवे पर पहले से खड़े डंपर में जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि बस के परखचे उड़ गये. यह हादसा उत्तरप्रदेश जिले के बाराबंकी शहर स्थित कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ फैजाबाद नेशनल हाईवे पर सफेदाबाद के पास शुक्रवार की सुबह करीब 4:15 बजे […]
गोपालगंज/मुजफ्फरपुर : दिल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही एक तेज रफ्तार बस हाईवे पर पहले से खड़े डंपर में जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि बस के परखचे उड़ गये. यह हादसा उत्तरप्रदेश जिले के बाराबंकी शहर स्थित कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ फैजाबाद नेशनल हाईवे पर सफेदाबाद के पास शुक्रवार की सुबह करीब 4:15 बजे हुआ.
इस हादसे में बस पर सवार दो मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें अधिकतर की हालत चिंताजनक बनी हुई है. मरने वालों में पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवाचैनपुर थाने के गुरहनवा के एक ही परिवार के शगुफ्ता प्रवीण (ढाई साल), इशरार अली (डेढ़ साल) तथा गोपालगंज जिले के सरेया के सुदामा यादव की पुत्री अंकिता (16 वर्ष), मोतिहारी की कुमारी अंकिता, मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाने के आनंदी छपरा निवासी बस मालिक मुकेश सिंह राजपूत (28 साल ) की भी मौत हो गयी. मुकेश सिंह केबिन में सो रहे थे. वहीं, बसरूद्दीन, उसकी पत्नी शमीना खातून, बहन सबिस्ता, भाई राजाबाबू का इलाज चल रहा है. शमीना की गंभीर स्थिति को देख लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है.
शहर कोतवाल राजकुमार पांडे ने बताया कि हादसे में घायल करीब दो दर्जन लोगों का इलाज चल रहा है. कई ट्रामा रेफर हुए हैं. परिजनों को सूचना भिजवा दी गयी है.