ग्राम पंचायतों से चलेगी निश्चय योजना, वार्ड सभा तय करेगी काम

पटना : शुक्रवार को डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में पंचायती राज विभाग के अधीन माननीय मुख्यमंत्री के निश्चय के हर घर नल का जल एवं पक्की गली नली योजना के संबंध में बैठक की गयी. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सात निश्चयों में से दो निश्चय, मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 9:03 AM
पटना : शुक्रवार को डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में पंचायती राज विभाग के अधीन माननीय मुख्यमंत्री के निश्चय के हर घर नल का जल एवं पक्की गली नली योजना के संबंध में बैठक की गयी. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सात निश्चयों में से दो निश्चय, मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नली पक्कीकरण निश्चय योजना का क्रियान्वयन ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है.
जिसका सफल कार्यान्वयन के लिए सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश का अनुपालन करने का निदेश सभी बीडीओ को दिया गया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बताया गया कि विकास कार्यक्रमों में आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए संवैधानिक व्यवस्था के तहत बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 में ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायतों के गठन का प्रावधान किया गया है. ग्राम पंचायत अपने अपने स्तर में वार्ड सभा, ग्राम सभा और स्थायी समितियों के माध्यम से करती है.
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को इस बात से अवगत कराया गया कि प्रत्येक वार्ड के स्तर पर एक वार्ड सभा का गठन किया जाये. जिसकी बैठक प्रत्येक तीन महीने में कम से कम एक बार अवश्य करनी होगी. वार्ड सभा की अध्यक्षता संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्य करेंगे. वार्ड सदस्य के अनुपलब्ध रहने की स्थिति में वार्ड सभा की अध्यक्ष्ता मुखिया अथवा मुखिया द्वारा अधिकृत किये जाने पर उप मुखिया द्वारा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version