दाह-संस्कार के बाद गंगा में नहाने के दौरान पांच डूबे, दो की मौत

मनेर : शुक्रवार को सादिकपुर पंचायत स्थित शिवदयाल टोला से दाह-संस्कार में शामिल होने गये एसएसबी के जवान समेत पांच युवक नहाने के दौरान गंगा नदी में डूब गये. ग्रामीणों व नाविकों की तत्परता से एसएसबी के जवान सहित तीन लोगों को नदी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया, पर दो युवकों की डूबने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 9:06 AM
मनेर : शुक्रवार को सादिकपुर पंचायत स्थित शिवदयाल टोला से दाह-संस्कार में शामिल होने गये एसएसबी के जवान समेत पांच युवक नहाने के दौरान गंगा नदी में डूब गये.
ग्रामीणों व नाविकों की तत्परता से एसएसबी के जवान सहित तीन लोगों को नदी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया, पर दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी. मौत की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में चीत्कार मच गया. इस घटना की सूचना के बाद गंगा घाट पर लोगों की भीड़ जुट गयी.
जानकारी के अनुसार शिवदयाल टोला निवासी स्व. देवशरण सिंह की पत्नी नगिया देवी की बीमारी के कारण मौत हो गयी थी.
उसके दाह-संस्कार में गांव के ही शिवनाथ सिंह का पुत्र प्रेम कुमार (19), रामलखन राय का पुत्र रणवीर सिंह उर्फ दिलीप, स्व शहवेंद्र सिंह का पुत्र गौरव कुमार (18), गुरुचरण सिंह का पुत्र एसएसबी का जवान अमित सिंह (30) व रामईश्वर सिंह का पुत्र अवधेश कुमार (19) सहित अन्य लोग शामिल होने नजदीक के गंगा घाट पर गये हुए थे.
युवक प्रेम को डूबता देख बचाने गया रणवीर भी डूबा : दाह-संस्कार के बाद पांचों युवक गंगा नदी में नहाने लगे. नदी में नहाने के दौरान प्रेम कुमार गहरे पानी चला गया और डूबने लगा.
उसे डूबता देखकर रणवीर बचाने के लिए गया. बचाने के क्रम वह भी डूबने लगा. दोनों को डूबता हुआ देखकर बचाने के लिए एसएसबी के जवान अमित, गौरव और अवधेश नदी में कूदे, लेकिन पांचों डूबने लगे. पांचों को डूबता हुआ देखकर दाह-संस्कार में शामिल होने आये अन्य लोग व नाविकों ने गंगा में कूदकर अमित, गौरव व अवधेश को बचा लिया, जबकि प्रेम और रणवीर उर्फ दिलीप की नदी में डूबने से मौत हो गयी.
बचे युवकों की हालत स्थिर : बचे युवकों को आनन-फानन में इलाज के लिए परिजन व ग्रामीण पटना ले गये, जिनकी हालत फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है. मृतकों के शवों बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, दानापुर भेज दिया. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

Next Article

Exit mobile version