VIDEO : सुमो बोले-लालू को मिली सजा भ्रष्ट राजनेताओं और अधिकारियों के लिए बड़ी सबक

पटना : चारा घोटाले में लालू को मिली सजा के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गयी है. जहां एक ओर राजद नेता लालू यादव के साथ अन्याय की बात कह रहे हैं, वहीं सत्ता पक्ष के नेता इसे न्याय की जीत और भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों के लिए सबक बता रहे हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 2:45 PM

पटना : चारा घोटाले में लालू को मिली सजा के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गयी है. जहां एक ओर राजद नेता लालू यादव के साथ अन्याय की बात कह रहे हैं, वहीं सत्ता पक्ष के नेता इसे न्याय की जीत और भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों के लिए सबक बता रहे हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी ने सजा के एलान के बाद अपनी प्रतिक्रिया कुछ ऐसी ही दी. देखें वीडियो-

शनिवार को बिहार दिवस के मौके पर गांधी मैदान में लगे आपदा प्रबंधन विभाग के स्टॉल का निरीक्षण करनेके दौरानउन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरे राज्यवासियोंको उनकी ओर से रामनवमी की हार्दिक शुभकामना. उसके बाद उन्होंने कहा कि कुछ लोग सरकार को बदनाम करने में लगे है. लोगों के बहकावे में न आये और शांति से पूजा में सम्मिलित हों, प्रशासन के इजाजत के बिना कोई जुलूस न निकालें.

लालू यादव की सजा पर उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है. लालू को चौथी बार इस मामले में सजा मिली है. उन्होंने कहा कि लालू को मिली यह सजा आने वाले दिनों में वैसे अधिकारियों और राजनेताओं के लिए सबक है, जो भ्रष्टाचारी हैं और भ्रष्टाचार करते हैं. ऐसे लोग ऐसा काम करते वक्त जरूर सोचेंगे कि कानून का हाथ लंबा होता है, और वह बच नहीं पायेंगे.

यह भी पढ़ें-
VIDEO : लालू की सजा का एलान होते ही बोले तेजस्वी, कहा- जेल में बंद मेरे पिता को जान का…

Next Article

Exit mobile version