VIDEO : विवादित बयानों पर बोले गिरिराज, लालू की सजा पर बोलते हुए राष्ट्रविरोधी नारे पर उठाया सवाल
पटना : बिहार के नवादा से सांसद और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने चारा घोटाले में लालू की सजा के एलान के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी और राजद द्वारा बिहार में नहीं आने देने के सवाल पर भी जवाब दिया. गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि क्या भारत तेरे […]
पटना : बिहार के नवादा से सांसद और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने चारा घोटाले में लालू की सजा के एलान के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी और राजद द्वारा बिहार में नहीं आने देने के सवाल पर भी जवाब दिया. गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि क्या भारत तेरे टुकड़े होंगे ऐसे बयान सही है. कौन कहता है कि अररिया का वीडियो फेक है. गिरिराज ने राजद की ओर से लालू की सजा को लेकर भाजपा पर लगाये जा रहे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कानून ने अपना काम किया है. उसमें भाजपा कहां से आ गयी.
कुछ दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राबड़ी देवी के बयान पर पलटवार करते हुए पहले ही कहा था कि वह 24 मार्च को बिहार आ रहें हैं.आजशनिवार को गिरिराज सिंह जैसे ही पटना एयरपोर्ट परपहुंचे, जय श्री राम के नारे लगने लगे.एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने कहा कि बिहार उनकी कर्मभूमि और मातृभूमि है. बिहार में उनका संसदीय क्षेत्र है. बिहार में उनके चाहने वाले हैं. बिहार उनकी जन्मभूमि है. वह बिहार कैसे नहीं आ सकते हैं.
गिरिराज सिंह ने लालू यादव की सजा पर कहा कि यह किसी पार्टी का फैसला नहीं बल्कि कोर्ट का फैसला है. लालू यादव ने जैसा कर्म किया उसकी सजा उन्हें मिली है. लालू को चारा घोटाले के चौथे मामले में सात-सात साल की सजा सुनायी गयी है. उन पर साठ लाख रुपये का जुर्माना भी लगा है.
यह भी पढ़ें-
VIDEO : लालू की सजा का एलान होते ही बोले तेजस्वी, कहा- जेल में बंद मेरे पिता को जान का…