19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश ने दी रामनवमी की बधाई, डिप्टी सीएम की अपील- शालीनता व अनुशासन से निकालें शोभायात्रा

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य व देशवासियों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जनमोत्सव राम नवमी की शुभकामना व बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए. भगवान राम के द्वारा स्थापित मूल्य आज भी प्रासंगिक […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य व देशवासियों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जनमोत्सव राम नवमी की शुभकामना व बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए. भगवान राम के द्वारा स्थापित मूल्य आज भी प्रासंगिक है. उनके आदर्श समर्पण व त्याग को अपना कर राज्य व देश की प्रगति में पूरी निष्ठा के साथ सहभागी बनें.वहीं बिहारवासियों को रामनवमी की हार्दिक बधाई व शुभकामना देते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस अवसर पर शोभायात्रा निकालने वाले सभी आयोजकों से शालीनता व अनुशासन बनाये रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम इसलिए कहलाए कि उन्होंने हमेशाशालीनता का परिचय दिया.

मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने कहा कि रामनवमी राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा देश की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करते हैं. सीएम ने राज्य को लोगों से रामनवमी को आपसी भाईचारा, पारस्परिक प्रेम व सामाजिक सदभाव के साथ मिलकर मनाने का आहवान किया है.

वहीं, सुशील मोदी ने कहा है कि सभी आयोजक शोभायात्रा की रूट की पूरी सूचना स्थानीय प्रशासन को देकर अनुमति प्राप्त कर लें. शोभायात्रा के दौरान उत्तेजक, आपत्तिजनक नारे एवं डीजे आदि के जरिये अश्लीलगाने नहीं बजाएं. उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि कुछ लोग सरकार को बदनाम करने के लिए मौके की तलाश में है. ऐसे तत्वों की कोशिश होगी कि कोई हादसा हो जाये, जिससे सामाजिक सद्भाव बिगड़े. ऐसे में सभी बिहारवासियों को सचेत रहने की जरूरत है. भगवान श्रीराम सदियों से करोड़ों भारतीयों के आस्था व प्रेरणा के केंद्र रहे हैं. उनके जन्मदिवस रामनवमी का महान पर्व हर्षोल्लास के साथ मना कर सामाजिक समरसता को मजबूत बनायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें