17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्रा रेलवे स्टेशन पर वरीय बुकिंग लिपिक के पद पर तैनात महिला

पटना : दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम विनीत कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया गया है. पाटलिपुत्रा रेलवे स्टेशन पर वरीय बुकिंग लिपिक के पद पर तैनात महिला ने यह आरोप लगाया है. महिला के आवेदन पर महिला थाने में कांड संख्या 34/18 के तहत 354 बी, 314, 427 व 34 आइपीसी के तहत मामला […]

पटना : दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम विनीत कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया गया है. पाटलिपुत्रा रेलवे स्टेशन पर वरीय बुकिंग लिपिक के पद पर तैनात महिला ने यह आरोप लगाया है. महिला के आवेदन पर महिला थाने में कांड संख्या 34/18 के तहत 354 बी, 314, 427 व 34 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. महिला का आरोप है कि वह शिकायत लेकर सीनियर डीसीएम से मिलने उनके चैंबर में गयी थी. इस दौरान पूर्व में दानापुर में पोस्टिंग को लेकर मांगे गये 20 हजार रुपये को लेकर बात हुई और छेड़खानी करने लगे. इस आरोप पर महिला थाने की पुुलिस ने मामला दर्ज किया है.

क्या कहते हैं अधिकारी
महिला कर्मी निलंबित की गयी है. इस कार्रवाई के विरोध में ही महिला कर्मी ने मुझ पर छेड़खानी का केस की है, लेकिन बेबुनियाद आरोप है. जिस दिन की घटना बतायी जा रही है उस दिन मैं दफ्तर गया ही नहीं था. साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज है. फोन का लोकेशन भी लिया जा सकता है कि मैं दिनभर कहां-कहां था.
विनीत कुमार, सीनियर डीसीएम, दानापुर
सीआईएस संचालक की हत्या
गोली का आवाज सुन कर लोग बाहर निकले तो देखा कि घायल कामेश्वर जमीन पर पड़े हैं. उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. घटना के पीछे रुपयों का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस को यह भी पता चला है कि हत्या के पीछे सिक्योरिटी कंपनी के ही किसी कर्मचारी का हाथ है. पुलिस का दावा है कि उसकी शिनाख्त हो चुकी है, जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सीसीटीवी फुटेज में दिखे हत्यारे : हत्या के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी मनु महाराज ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. इस दौरान पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसने एक युवक को भागते हुए देखा है.
वह पैदल ही भाग रहा था, उसने जींस पहन रखी थी. महिला के बताने के मुताबिक एसएसपी ने कहा कि हत्यारोपित सिगरेट मॉडल का जींस पहने था. उसके बाल लंबे-लंबे थे. वह करीब 25 साल का है. हत्या के बाद एसएसपी के निर्देश पर विष्णु प्लाजा अपार्टमेंट समेत करीब आधा दर्जन जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इसमें एक फुटेज में दो संदिग्धों की फोटो सामने आयी है. उसमें उनका चेहरा साफ दिख रहा है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
दो छोटे बच्चों के सिर से छिना बाप का साया : गर्दनीबाग के रोड नंबर-16 में लालझड़ी सदन में किराये पर कामेश्वर अपने परिवार के साथ रहते थे. उनकी पत्नी सीता और दो बच्चे, क्रमश: तीन वर्ष और 8 वर्ष भी साथ में ही रहते हैं.
दरअसल सिक्योरिटी कपंनी संचालक कामेश्वर सिंह की हत्या के पीछे उनके ही कंपनी के मैनेजर का हाथ है. पुलिस की अब तक की छानबीन में यह साफ हो चुका है. मैनेजर राम तिवारी से सैलरी को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे राम तिवारी का ही हाथ है. उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गयी है. पुलिस बेऊर समेत अन्य इलाकों में छापेमारी की है लेकिन वह गिरफ्तार नहीं हाे सका है.
कलेक्ट्रेट घाट पर गंगा नदी में फंसे पांच छात्र, दो भाइयों की मौत
मंदिरी के भी एक युवक की डूबने से हो गयी थी मौत
अभी हाल में ही छठ पर्व में नहाय-खाय के दिन गंगा जल लाने गये एक युवक विक्कु उर्फ दीपक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी थी. दो छात्र शिक्कु व राकेश को किसी तरह से स्थानीय मल्लाह व लोगों ने बांस का सहारा देकर बाहर निकाला. तीनों ही छात्र उत्तरी मंदिरी बांसघाट इलाके के रहने वाले है. उनके साथ दो और छात्र गोलू पंडित व विकास भी साथ में था, जिसने घटना की जानकारी विक्कु के परिजनों व मुहल्ले वालों को दी. सूचना मिलने पर पूरे मुहल्ले के लोग कलेक्ट्रेट घाट पर पहुंच गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें