19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाला : रांची में सुनायी गयी लालू को सजा, पटना तक निकले आंसू

पटना : बिहार की राजनीति का बड़ा केंद्र बिंदु ’10 सर्कुलर रोड’ शनिवार को मायूस हो गया. छोटे अौर बड़े दो दरवाजों के बीच में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नाम की शिला पट्टिका वैभव की याद दिला रही थीं. घर के अंदर का दर्द क्या है? राजद सुप्रीमो लालू के घर के दरवाजे के एक […]

पटना : बिहार की राजनीति का बड़ा केंद्र बिंदु ’10 सर्कुलर रोड’ शनिवार को मायूस हो गया. छोटे अौर बड़े दो दरवाजों के बीच में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नाम की शिला पट्टिका वैभव की याद दिला रही थीं. घर के अंदर का दर्द क्या है? राजद सुप्रीमो लालू के घर के दरवाजे के एक कोने के ऊपर धूल धूसित ‘लालटेन’ को देखकर हर कोई महसूस कर रहा था. चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव को सजा तो रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनाई, लेकिन आंसू पटना तक निकले.

लालू प्रसाद यादव के घर के बाहर मीडिया का तो जमावड़ा था ही, इक्का दुक्का कार्यकर्ता भी सांत्वना देने के लिए अंदर से बुलावे का इंतजार कर रहे थे. काफी देर तक अंदर से बुलावा नहीं आया तो कुछ कार्यकर्ता राजद के प्रदेश कार्यालय की ओर रुख कर गये. भभुआ से खान साहब और प्रखंड पटना के गांव घोस्वरी से रामयतन प्रसाद यादव कोर्ट के फैसले से दुखी थे. वह अपने नेता के परिवार को अंदर जाकर भले ही सांत्वना नहीं दे पाए, लेकिन बाहर से लालू विरोधियों को कोसने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे थे. दो बजे तक काेई भी पार्टी का छोड़ा-बड़ा नेता न तो अंदर गया और नहीं बाहर से निकला. करीब सवा दो बजे नेता तेजस्वी यादव के करीबी अंदर से आये और यह जानकारी देते हुए चले गये कि नेता प्रतिपक्ष ने चार बजे पार्टी के सीनियर लीडरों की बैठक बुलायी है. इसमें आगे की रणनीति तय होगी.

आगे की चिंता और चर्चा में डूबा रहा राजद कार्यालय

राजद के प्रदेश कार्यालय पर भी शनिवार का दिन लालू यादव की सजा को लेकर चर्चा होती रही. पार्टी में अब क्या? वहां मौजूद पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस सवाल के उत्तर को लेकर चिंतित दिख रहे थे. अपने नेता के प्रति आस्था ऐसी थी कि सजा पाने के बाद भी लालू प्रसाद यादव को निर्दोष और विपक्ष के कुचक्र का शिकार बता रहे थे. हालांकि वहां जो भी मौजूद था वह हाईकमान के आदेश का इंतजार कर रहा था. राजद के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार राम और प्रदेश महासचिव संजय यादव का कहना था कि पार्टी आने वाले वक्त में विरोधियों को एहसास करा देगी कि जनता उसके साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें